100 रन के पार भारत का स्कोर, मनजोत कालरा ने लगाई फिफ्टी

भारतीय टीम लीग में एक भी मैच नहीं हारी है। पृथ्वी शॉ कैप्टन हैं और राहुल द्रविड़ कोच हैं।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल में शनिवार को टीम इंडिया के सामने इतिहास लिखने का मौका है। माउंट माउंगानुई के बे ओवल ग्राउंड पर खेले जा रहे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 217 रन का टारगेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 47.2 ओवर में 216 रन पर आउट हो गई। भारत ने बैटिंग करते हुए एक विकेट पर 115 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम फाइनल जीतती है, तो इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा 4 बार जीतने वाली टीम बन जाएगी। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ हैं और कैप्टन पृथ्वी शॉ। पूरे टूर्नामेंट में टीम एक भी मैच नहीं हारी है।
भारत ने शुरुआत मजबूत रही है । कैप्टन पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा ने तेजी से रन बटोरे।

29 रन पर सुंडरलैंड ने शॉ को बोल्ड किया। शॉ ने 41 बॉल का सामना किया। फिलहाल कालरा (51) और शुभमन गिल (25) क्रीज पर हैं। रतीय बॉलरों ने कमाल की बॉलिंग की और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। ईशान पोरेल, अनुकूल रॉय, कमलेश नागरकोटी और शिवा सिंह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। शिवम मावी को एक विकेट मिला। भारत ने अभी तक हुए मैचों में हर टीम को ऑलआउट ही किया है।