फाइलों के रखरखाव पर होंगे 12 करोड़ खर्च

फर्नीचर पर किया गया करोड़ों का खर्च जाया!
पिंपरी। संवाददाता – अभी सालभर पूर्व ही नवीनीकरण के तहत फर्नीचर पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद पिंपरी चिंचवड मनपा विविध विभागों की फाइलों के रखरखाव पर 12 करोड़ रुपए खर्च करने की तैयारियों में जुटी है। इस लागत से एडवांस डॉक्‍युमेंट मैनेजमेंट सिस्टम पर आधारित मशीनें खरीदी जा रही हैं। जबकि फाइलों के रखरखाव के लिए नवीनीकरण के तहत करोडों की लागत से नया फर्नीचर बनाया गया है। ऐसे में यह सवाल उठाया जा रहा है कि क्या फर्नीचर पर किया गया करोड़ों का खर्च जाया गया?
मनपा के प्रत्येक विभाग के अभिलेख कक्ष, आठ क्षेत्रीय कार्यालयों के निर्माण कार्य, स्वास्थ्य, बिजली,  जनसंपर्क, पर्यावरण, चिकित्सा, अतिक्रमण, उद्यान, जलापूर्ति, लेखा आदि विभागों के अभिलेख कक्ष के लिए एडवांस डॉक्‍युमेंट मैनेजमेंट सिस्टम आधारित 50 मशीनें खरीदने का फैसला किया गया है। बीते सप्ताह शुक्रवार को इस मशीन का प्रस्तुतिकरण भी दिया गया। मनपा के भांडार विभाग ने इसके लिए टेंडर मंगाए थे, जिसमें एक ही ठेकेदार द्वारा चार अलग- अलग नामों से टेंडर भरे जाने की जानकारी सामने आई है।
एक मशीन की लागत 24 से 25 लाख रुपए बताई जा रही है। इसका इस्तेमाल कम्प्यूटर की सहायता से किया जाएगा। यानी फाइलें खोजने का काम अब मशीन से होगा। हालांकि इस खर्च के लिए बजट में आबंटन नहीं रहने की बात भी सामने आई है। भांडार विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के अनुसार इस मशीन में मेकॅनाइज ऑटोमॅटिक डॉक्‍युमेंट स्टोअरेज के लिए जगह है। इसका इस्तेमाल और नियंत्रण कम्प्यूटर के जरिए ही किया जाएगा।
अभिलेख विभाग ने इस मशीन की मांग की थी जिसके अनुसार फिलहाल 50 मशीनें खरीदी जा रही हैं। इसके लिए मनपा के ग्राउंड फ्लोर पर जगह उपलब्ध कराई गई है।