इजिप्ट और ईरान से 13 टन प्याज पुणे में आया, लेकिन ………

पुणे, 23 नवंबर प्याज की कीमत में उतार चढाव के बीच अफगानिस्तान के बाद अब इजिप्ट, ईरान से प्याज की आवक पुणे के गुलटेकडी मार्केट यार्ड में हुई है।  मार्केट यार्ड में शनिवार को इजिप्ट, ईरान से प्याज की 13 टन आवक हुई।  लेकिन पुणे के स्थानीय होटल चालकों दवारा प्याज की मांग नहीं की गई।  खुदरा विक्रेताओं ने केवल थोड़ी मात्रा में प्याज की खरीदी की है।  जबकि दक्षिण के व्यापारियों ने इस प्याज से एक टन की खरीदारी की है।  व्यापारी चंद्रशेखर पाटिल ने बताया कि इन प्याजों को ज्यादा पसंद नहीं किया जा रहा है।

इजिप्ट, ईरान का प्याज प्रति किलो 35 रुपए में बिक रहा है।  10 किलो प्याज 350 से 375 रुपए में मिल रहा है।  ईरान का प्याज मध्यम आकर का है।  भारतीय प्याज की तुलना में इजिप्ट का प्याज ज्यादा टेस्टी नहीं है।  इसलिए इसकी मांग कम है।  इजिप्ट के प्याज की बजाय स्थानीय क्षेत्र के पुराने प्याज को अधिक पसंद किया जा रहा है।  यह प्रति किलो 30 से 50 रुपए में मिल रहा है।
पुणेवासियों को पसंद नहीं आ रहा प्याज 
पिछले सप्ताह पुणे के प्याज की काफी तंगी महसूस की गई थी।  इसलिए प्याज के होल सेल बाजार में प्याज 50 रुपए से अधिक कीमत पर मिल रहा था जबकि खुदरा बाजार में यह 80 से 90 रुपए प्रति किलो बिक रहा था।  लेकिन पुराने प्याज की फिर से आवक होने से पिछले सप्ताह के दर में कमी आ गई है।  इस बीच अफगानिस्तान से मुंबई के रास्ते पुणे में प्याज पहुंची थी  । लेकिन इस प्याज से पुणेवासियों ने मुंह फेर कर रखा था ।  उस प्याज को दक्षिण के व्यापारियों ने पसंद किया।  प्याज का आकर बड़ा होने की वजह से उसका स्वाद ज्यादा अच्छा नहीं होने से पुणे के होटल चालकों ने इस प्याज को पसंद नहीं किया और इससे मुंह फेर लिया।  इसके बाद अब शनिवार को इज्पित, ईरान से प्याज की आवक हुई।  लेकिन रविवार को इस प्याज की अधिक मांग नहीं थी।