इंद्रायणी में नहाने गया 14 साल का बच्चा डूबा

पुणे :
कामशेत इलाके की इंद्रायणी नदी में एक 14 साल का बच्चा डूब गया। यह हादसा शनिवार सुबह उस समय हुआ जब प्रथमेश दीपक सालुंके नदी में तैरने के लिए गया। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो उसकी तलाश शुरू की गई। सफलता न मिलने पर स्थानीय नागरिकों ने शिवदुर्ग रेस्क्यू टीम को घटना की सूचना दी। टीम ने जवानों से काफी देर तक नदी की गहराई में गोते लगाये, लेकिन प्रथमेश का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।
[amazon_textlink asin=’B07D1QK2FJ’ text=’ template=’ProductLink’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c7348e14-7c9d-11e8-8f5d-03a966689f20′]