2 लाख लोगों को इनकम टैक्स का नोटिस

नई  दिल्ली : आयकर विभाग ने नोटबंदी के दौरान अपने अकाउंट में 15 लाख से ज्यादा रकम जमा करने वाले करीब 2 लाख लोगों को नोटिस भेजी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) के चेयरमैन सुशील चंद्रा के मुताबिक, नोटबंदी के एलान के बाद कई लोगों के खाते  में 15 लाख से ज्यादा की रकम जमा की गई थी, जिसपर कोई लिखित फ़ाइल नहीं किया गया था।आयकर विभाग ने दिसंबर और जनवरी में ऐसे करीब 1.98 लाख  खाता धारक को नोटिस भेजा है।

सुशील चंद्रा को बताया कि पिछले 3 महीने में टैक्स चोरी, देर से टैक्स जमा करने वाले और हेराफेरी करने वाले करीब 3 हजार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।चंद्रा ने कहा, “डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए आयकर विभाग ई-असेसमेंट (डिजिटल तरीके से कर निर्धारण) पर फोकस कर रहा है।”

इस साल ई-असेसमेंट को परीक्षण के तौर पर लागू किया गया है। पिछले 3 महीनों में ही करीब 60 हजार ई-असेसमेंट्स किए गए हैं। आने वाले महीनों में इसके बढ़ने की उम्मीद है।”ई-असेसमेंट के तहत कोई भी शख्स अपना टैक्स ऑनलाइन जमा कर सकता है। जिससे उन्हें बार-बार आयकर विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।