क्राइम ब्रांच के कॉम्बिंग ऑपरेशन में 20 अपराधी धराये

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – अपराधियों पर नकेल कसने के लिहाज से पिंपरी चिंचवड पुलिस की क्राइम ब्रांच के सभी यूनिट्स और सेल ने शनिवार की देर रात 1 से तड़के साढ़े चार बजे तक शहरभर में संयुक्त रूप से कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया। इसमें कुल 92 शातिर अपराधी चेक किये गए जिनमें से 20 को गिरफ्तार कर लिया गया। इस ऑपरेशन से शहर के अपराधियों में खलबली मच गई है।
पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय की सीमा में क्राइम ब्रांच के सभी पांच यूनिट्स, फिरौती विरोधी दस्ता, नशीले पदार्थ विरोधी दस्ता, डकैती विरोधी दस्ता, आर्थिक अपराध शाखा आदि दस्तों ने संयुक्त रूप से यह कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया। इसमें गिरफ्तार किए गए सभी 20 बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। 17 बदमाश पिंपरी पुलिस और दो बदमाशों को निगड़ी पुलिस के हवाले किया गया। इस ऑपरेशन में तलेगांव पुलिस द्वारा मकोका के तहत की गई कार्रवाई में फरार रहे विकास उर्फ बारक्या गायकवाड (19) को भी धरदबोचा गया। उसे तलेगांव पुलिस के हवाले किया गया।