12वीं के परीक्षा परिणाम आने के बाद से 21 विद्यार्थियों ने आत्महत्या की

हैदराबाद : समाचार ऑनलाइन – तेलंगाना में 12वीं की परीक्षा का परिणाम आए 10 दिन बीत चुके हैं। 18 अप्रैल को परिणाम घोषित होने के बाद अब तब 21 विद्यार्थियों ने आत्महत्या कर ली है। तेलंगाना बोर्ड द्वारा ली गई 12वीं की परीक्षा में 10 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था। इनमें से 3 लाख विद्यार्थी फेल हो गए। इसके बाद परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की खबरें सामने आई थी।

विद्यार्थियों के आत्महत्या करने की खबरें सामने आने के बाद 26 अप्रैल को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा था। नोटिस में पूछा गया है कि  विद्यार्थियों की कॉपी चेकिंग का काम हैदराबाद की प्राइवेट कंपनी ग्लोबल रेना टेक्नोलॉजी को क्यों दी गई। इससे पहले यह काम सरकारी कंपनी को दी जाती थी। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव एस। के। जोशी को चार सप्ताह के अंदर जबाव देने का आदेश दिया है। खास बात यह है कि ग्लोबलरेना टेक्नोलॉजी का काम अच्छा नहीं रहा है और उसके काम की लगातार शिकायत मिलने के बावजूद उसे काम सौंपा गया।

12वीं की परीक्षा में फेल हुए एक विद्यार्थी को तेलगु विषय में 0 अंक दिया गया था। विद्यार्थी ने फिर से अपना पेपर चेक कराने के लिए। फिर से चेकिंग होने पर विद्यार्थी को जिस पेपर में 0 अंक मिले थे उसमें उसे 99 अंक मिला। माना जा रहा है कि उस विद्यार्थी की ही तरह दूसरे विद्यार्थियों के साथ हुआ होगा।