24 घंटे पानी योजना की छह निविदाएं एल एंड टी कंपनी को

पुणेसमाचार ऑनलाइन :

पुणे महानगरपालिका के 24 घंटे पानी योजना की पाईप लाइन, केबल डक्ट, पानी मीटर, मेटनन्स इन कामों की छह निविदाएं एल एंड टी कंपनी को ही देने का प्रस्ताव आयुक्त कुणाल कुमार ने दिया है। उक्त निविदाएं मंजूरी के लिए स्थायी समिति के समक्ष रखी जाएगी लेकिन चार से अधिक निविदाएं एक ही कंपनी को न देने के संकेत होने के बावजूद किसी एक ही कंपनी को सारी निविदाएं देने का प्रस्ताव देने से अब नया विवाद शुरू होने के आसार है।

24 घंटे पानी योजना के लिए मनपा द्वारा छह पैकेजों में निविदाएं मंगाई थी। करीबन 2315 करोड़ रूपयों की निविदाएं औसतन 11 फीसदी कम दर से आई हुई है। योजना के लिए मनपा को 2050 करोड़ रूपये देने होंगे। एल एंड टी कंपनी की सब से कम निविदाएं आने के कारण योजना का काम इसी कंपनी को देने का प्रस्ताव आयुक्त कुणाल कुमार ने दिया है। इस से पहले योजना में पानी की टंकियों का निर्माण कार्य भी इसी कंपनी को सौंपा गया है। अब  पाईप लाइन, केबल डक्ट, पानी मीटर, मेटनन्स आदि काम भी इसी कंपनी को देने का निर्णय हुआ तो पूरी योजना का काम एक ही कंपनी के पास रहेगा। क्यों कि सेकंड लोवेस्ट कंपनी को काम देने से आयुक्त ने इनकार किया है। इसलिए यह प्रस्ताव विवादों में आने के आसार बने हुए है।