खुले में कचरा जलानेवाले स्कूल से 25 हजार जुर्माना वसूला

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – खुले में कचरा जलानेवाले एक स्कूल के प्रबंधन से पिंपरी चिंचवड मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। भोसरी के इंद्रायणीनगर स्थित इंटेलिजेंट कैडेट इंटरनेशनल स्कूल द्वारा स्कूल के पीछे खुले में कचरा जलाया जा रहा था, जिसके लिए स्कूल के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई। इसकी जानकारी मनपा के स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल रॉय ने दी है।
डॉ अनिल रॉय, स्वास्थ्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. लक्ष्मण गोफणे, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी गणेश देशपांडे के साथ मनपा के क क्षेत्रीय कार्यालय परिक्षेत्र में मुआयना कर रहे थे। तब इंद्रायणीनगर के इंटलिजेंट कैडेट इंटरनेशनल स्कूल के पीछे स्कूल के कर्मचारियों द्वारा कूड़े का ढेर जलाया जा रहा था। यह ध्यान में आने के साथ मनपा स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के आदेशानुसार स्कूल प्रबंधन से 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। सहायक स्वास्थ्य अधिकारी बी.बी.कांबले ने यह कार्रवाई की। डॉ रॉय ने कहा कि खुले में कचरा जलाना या गलत तरीके से उसका निपटारा करना दंडनीय अपराध है। ऐसा करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।