छोटा राजन के नाम से मांगी 30 लाख की रंगदारी

पिंपरी। सँवाददाता – खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का आदमी बताकर एक व्यवसायी से 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। 10 फरवरी को मावल तालुका के उर्से गांव के पास यह वारदात हुई। इस बारे में गांव के पुलिस पाटिल समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही उनमें से तीन लोगों को पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की तलेगांव दाभाड़े पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में सुलतान महाभूत मुलाणी (44), गुलाब बबन धामणकर (41), सतीश लक्ष्मण कारके (29) है। उनके साथ उर्से गांव के पुलिस पाटिल गुलाब छबुराव आंबेकर, सुनील बाबुराव आंबेकर (सभी निवासी उर्से, मावल, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ कुलदीप ज्ञानोबा धामणकर (26, निवासी उर्से, मावल, पुणे) ने तलेगांव दाभाड़े पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कारोबारी कुलदीप का उर्से गांव की सीमा में पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे के पुल पर काम चल रहा है। 10 फरवरी की दोपहर उक्त आरोपी वहां आये। उन्होंने कुलदीप को धमकाया कि अगर उन्हें वहां काम करना है तो उन लोगों को पैसे देने होंगे। कुलदीप ने उन्हें यह कहकर मना कर दिया कि उन्होंने सभी कानूनी अनुमतियां ली हुई हैं, उन्हें किसी को पैसे देने की कोई जरूरत नहीं है।
इस पर आरोपियों ने पुल के बगल में बालू बजाबा धामणकर की टपरी के सामने की जमीन में डाली गई केबल ट्रैक्टर से उखाड़ दी। कुलदीप ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने 25 लाख रुपए गांव के लिए और पांच लाख रुपए अपने लिए मांगे। आरोपी सतीश कारके ने खुद को छोटा राजन का आदमी बताकर 30 न देने पर उनका ‘गेम’ करने की धमकी दी। इसके बाद कुलदीप ने तलेगांव दाभाड़े पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इसके अनुसार पुलिस ने पुलिस पाटिल समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।