शेयर मार्केट के नाम पर लगाया 30 लाख का चूना
वाकड: पुणेसमाचार आॅनलाइन
शेयर मार्किट के नाम पर लोगो को फ़साकर 30 लाख रुई लेकर एक व्यक्ति फरार हुआ हैं। यह घटना वाकड परिसर में उजागर हुई हैं। प्रसाद वाघमारे ने वाकड पुलिस स्टेशन में धोकाधड़ी का मामला दर्ज किया हैं। हर्षनील पल्लव सुनील कुमार दुबे उर्फ हर्षनील भारद्वाज ऐसा आरोपी का नाम हैं।
प्राप्त जनकडी अनुसार, हर्षनील भारद्वाज ने शेर मार्किट में मुनाफा ज्यादा दिलाने के बहाने पांच लोगों के साथ धोकाधड़ी की हैं। हर्षनील ने खुदका हॉटल , पेट्रोलपंप और कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय बताकर शेयर मार्किट में पैसे लगाने के लिए प्रसाद वाघमारे से 12 लाख रुपये , मार्शल बावतीस गोदड से 6 लाख , राहुल सोमनाथ गायकवाड़ से 2 लाख 70 हजार, ज्ञानेश्वर निर्मल से 80 हजार, ज्ञानदेव मोरे से 1 लाख 70 हजार और प्रशांत वघमारे से 5 लाख रुपये लिए थे। हर्षनील और सभी साथीदारो के बीच पुछले 1 साल से यह व्यवहार चल रहा था। लरकीं जब पैसे वापिस मांगने का वक्त आया तब हर्षनील ने पैसे देने से इनकार कर फरार हो गया हैं। वाकड पुकिस स्टेशन में हर्षनील भारद्वाज के खिलाफ 29 लाख की धोकाधड़ी का मामला दर्ज हुआ हैं। पुलिस जांच में जुटी हैं।