सोसाईटी की पार्किंग से 30 हजार की शराब जब्त 

पिंपरी। कोरोनाकाल में देशी- विदेशी शराब की अवैध खरीद- फरोख्त जोरों में हैं। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने चिंचवड़ वाल्हेकरवाडी की एक हाउसिंग सोसायटी की पार्किंग में से 30 हजार रुपए की देसी- विदेशी शराब जब्त की है।  गुरुवार की रात की गई इस कार्रवाई में दादासाहेब भीमराव चोपडे (42, निवासी बिजलीनगर, चिंचवड, पुणे) और उसके तीन साथियों के खिलाफ महाराष्ट्र शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम को मुखबिर से चिंचवड़ वाल्हेकरवाडी की एक हाउसिंग सोसायटी की पार्किंग में एक कार में शराब का अवैध स्टॉक बिक्री के लिए रखे जाने की जानकारी मिली थी। इसके अनुसार पुलिस टीम ने देर रात यहां छापा मारा। इस छापेमारी में पुलिस ने 1080 रुपये नकद और 30 हजार 120 रुपए की देसी- विदेशी शराब और सात लाख रुपए की ब्रीजा कार आदि 7 लाख 31 हजार 200 रुपए का माल बरामद कर लिया है। मामला दर्ज किए गए आरोपी लॉकडाऊन के दौरान निर्बन्ध के बावजूद अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे थे। उनके खिलाफ चिंचवड़ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।