स्टार, सेलिब्रिटी इंडस्ट्री के बनाए हुए शब्द: अर्जित सिंह

पुणे : जाने- माने गायक सुपरस्टार अर्जित सिंह पिछले नौ सप्ताह से देश के अलग-अलग शहरों में म्यूजिक कॉं सर्ट कर रहे हैं। उनके ‘अर्जित सिंह 2018’ टूर के तहत 3 फरवरी को वे पुणे में अपने फैन्स को झूमने- थिरकाने के लिए पधार रहे हैं। रॉयल स्टैग मेगा म्यूजिक अरिजीत सिंह एमटीवी इंडिया टूर विजक्राफ्ट द्वारा निर्मित एक कॉन्सर्ट श्रृंखला है। पुणे के सिंहगड रोड पर महालक्ष्मी लॉन्स में शाम साढ़े छह बजे में इस कॉन्सर्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में अर्जित सिंह से की गई बातचीत के मुख्य अंश-

द रॉयल स्टैग मेगा म्यूजिक एमटीवी इंडिया टूर के दूसरे चरण हेतु क्या योजना हैं?
अर्जित : संगीत तैयार है और यह शो अभी तक का सबसे बड़ा कंसर्ट है। बैंड और तकनीकी टीम बहुत मेहनत कर रही है, सब कुछ सही हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हम सभी के लिए एक अनोखा अनुभव हैं। शो में केवल भीड़ आना ही जरुरी नहीं है, हम खुद भी इसे सबसे गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। हम कुछ ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं, जो पहले किसी ने कभी नहीं किया हो! द रॉयल स्टैग मेगा म्यूजिक एमटीवी इंडिया टूर, जीमा कंसर्ट सीरीज का प्रभाव लोगों की स्मृति में हमेशा बना रहेगा।

खुद को इंडियन प्लेबैक सिंगिंग के एक स्टार के तौर पर देखकर कैसा महसूस करते हैं?
अर्जित : स्टार और सेलिब्रिटी शब्द बनाए जाते हैं। हाल में इन शब्दों का महत्व ज्यादा ही बढ़ गया है। खासकर फिल्म उद्योग में जो कि पूरी तरह शो-बिजनेस है। किसी भी अन्य व्यवसाय की तरह ही यह भी एक जगह है जहाँ कई सारे क्रिएटिव लोग मिलकर फिल्म या संगीत बनाने के लिए साथ जुटते हैं। आपको लगता होगा कि ये कोई उत्सव है, जबकि वास्तव में उत्सव का अर्थ अलग है। इसलिये कि सभी की समझ के बीच एक बड़ा अंतर है।

करियर को लेकर आपका अपना सपना क्या है?
अर्जित : संगीत मेरा जुनून और संगीत को लेकर मैंने हमेशा अपने गुरु के निदेर्शों का पालन किया है। ये सब करने के बाद ये करियर मुझे कहाँ ले जाता हैं देखते हैं।

अभी तक आपने जो भी गाने गाए हैं, वे सभी आपके दिल के नजदीक क्यों लगते हैं?
अर्जित : ऐसे कई गीत हैं, जिनसे मैं किसी न किसी तरह अपने जीवन से जुड़ाव महसूस करता हूं, लेकिन, ऐसे भी गाने हैं जिनसे मैं जुड़ाव महसूस नहीं करता! मुझे इन्हें रिकॉर्ड करने में भी काफी मुश्किलें आई। हांलाकि हेरी मेट सेजल का एक गीत सफर है, जिससे मैं विशेष जुड़ाव महसूस करता हूँ।

प्लेबक सिंगिंग ही मकसद है या फिर म्यूजिक में भी हाथ आजमाना चाहते हैं?
अर्जित : फिलहाल मेरे हाथ में सब कुछ है। लेकिन, अभी तो मुझे खुद के लिए भी समय नहीं मिल रहा है, हो सकता है भविष्य में ऐसा कुछ हो!

अपने प्रशंसकों के लिए आपका क्या संदेश है?
अर्जित : मैं उनसे बहुत ज्यादा ना कहकर सिर्फ इतना कहना चाहता हूँ कि, वे मेरे मेहमान बनकर कंसर्ट में आएं। मेरे प्रशंसकों को इतना समझ लेना चाहिए कि उन्हें अपने पलों को अविस्मरणीय बनाने के लिए मेरे गीतों को अपने संग्रह की तरह सुनना होगा।