नवी मुंबई के उरन में हुक्का पार्टी की 35 टन गोलियां कंटेनर में लगी आग में भष्म; करोड़ों का नुकसान 

उरन , 29 मई : जेएनपीटी दवारा किराये पर दिए गए एक गोदाम के कंटेनर में शुक्रवार को आग लगने से हुक्के के लिए इस्तेमाल होने वाला करोड़ों रुपए का 35 टन गोली आग में भष्म हो गई।  फायर ब्रिगेड ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा  लिया।  इस घटना में किसी को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है. स्पीडी वेअरहाउसिंग के पांच नंबर के गोदाम में कार्गो कंटेनर रखा हुआ था।  इस कंटेनर में हुक्का पार्लर और हुक्का पार्टी के लिए इस्तेमाल होने वाला काली गोलियां को स्टॉक करके रखा गया था।

शुक्रवार की दोपहर अचानक इस कंटेनर में आग लग गई।  आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई थी।  जेएनपीटी, सीएफएल की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने वाटर टैंकर के इस्तेमाल और कंटेनर को पलटकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।