कालवा फूटने की घटना के पीड़ितों की मदद के लिए 43 लाख रुपए का फंड मंजूर

पुणे : समाचार ऑनलाइन – कालवा फूटने की दुर्घटना में पूरी तरह बाधित 90 परिवारों में से हर एक को 11 हज़ार इस तरह 9 लाख 90 हज़ार रुपए जबकि अंशतः बाधित 669 परिवारों में से हर एक को 5 हज़ार इस तरह से 33 लाख 45 हज़ार रुपए सहित कुल 43 लाख 35 हज़ार रुपए की आर्थिक मदद को  मंगलवार की स्थायी समिति मंजूरी दी गई ।  यह पैसा डीबीटी के जरिये पीड़ितों के खातों में जमा किया जायगा।

तहसीलदार कार्यालय के जरिये पंचनामा कर पीड़ित परिवारों की संख्या निश्चित की गई है। उन्हें मनपा के बजट से ‘ झोपड़पट्टी धारक आपातकालीन सहायता’ से 16 लाख रुपए का प्रावधान और आपत्ति व्यवस्थापन विभाग के जरिये 41 लाख 40 हज़ार रुपए का प्रावधान आर्थिक मदद के लिए की गई है।

शहर से बहने वाली मुठा उजवा कैनाल 27 सितम्बर को फूट कर दांडेकर पल से से सटे झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया था।  इस घटना में कई झोपरीधारको के सांसारिक जीवन के लिए उपयोगी वस्तुओं, टीवी, फ्रीज, गैस सिलेंडर, कपड़ें, सहित तमाम सामान बह गए थे। इन पीड़ितों के लिए सरकार तीन करोड़ रुपए का विशेष फंड मंजूर किया था। इसके अलावा एक महीने का अनाज और सिलेंडर बह जाने की स्तिथि में पुराने रजिस्ट्रेशन के आधार पर सिलेंडर उपलब्ध कराया जाना था।
अभी भी इन लोगों को उस दिन की घटना डराती है ।सरकारी कोशिशों से यहाँ के लोग खुश है लेकिन इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से थोड़े निराश भी है । इन्हें उम्मीद है कि सरकार इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई जरूर करेगी ।