माथाड़ी यूनियन के नाम पर फिरौती मांगनेवाले 5 गिरफ्तार

पिंपरी। माथाड़ी यूनियन के नाम पर फिरौती मांगने के आरोप में पिंपरी चिंचवड़ की म्हालुंगे पुलिस ने एक यूनियन के अध्यक्ष समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आराेपियाें ने एक कंपनी में एक माथाड़ी मजदूर की नियुक्ति दर्शाकर हर महीने 22 हजार रुपए की रंगदारी मांगी थी। कंपनी से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और रंगदारी लेने के लिए आये आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया।
इस कार्रवाई में म्हालुंगे पुलिस ने इस अपराध में इस्तेमाल एक बुलेट व कार भी बरामद की है। गिरफ्तार आराेपियाें में ‘वेदांत एंटरप्राइजेस’ नामक माथाड़ी संगठन के अध्यक्ष अजय शंकर काैदरे (39, निवासी खराेशी, तहसील खेड़, पुणे), प्रदीप रामचंदन साेनवणे (32 निवासी खराेशी, तहसील खेड़, पुणे), गणेश दशरथ साेनवणे (33, निवासी कुरुली, तहसील खेड़, पुणे), स्वप्निल अजिनाथ पवार (29, निवासी एकतानगर, चाकण, पुणे) व धाेंडिबा उर्फ हनुमंत विनायक वड़जे (32, निवासी मेदनकरवाड़ी, चाकण, पुणे) शामिल हैं।
इसकी जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, आराेपियाें ने कुरुली स्थित एक कंपनी के अधिकारियाें काे यह कहकर धमकाया कि अगर कंपनी काे चलाना है ताे उनके संगठन ‘वेदांत एंटरप्राइजेस’ के एक कामगार की कंपनी में नियुक्ति दर्शाएं और उसे प्रत्यक्ष रूप से काम पर लिये बिना उसकी तनख्वाह व अन्य भत्ते या चार्जेस के रूप में कुल 22 रुपये हर महीने दें। इसके साथ ही आराेपियाें ने पैसे न देने पर अधिकारियाें काे ‘देख लेने और विकेट गिराने’ की धमकी दी। इस बारे में मिली शिकायत के बाद की जांच करते हुए पुलिस ने फिराैती की रकम लेने वालाें काे दबाेचने हेतु कंपनी में जाल बिछाया। जब आराेपी कंपनी में फिराैती की लेने पहुंचे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में म्हालुंगे चाैकी में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आराेपियाें के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 385, 387, 452, 143, 149, 120बी के तहत् मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही कंपनी प्रबंधनाें से अपील की कि यदि आराेपियाें ने किसी कंपनी या व्यक्ति से इसी तरह फिराैती मांगी है, ताे तुरंत म्हालुंगे पुलिस चाैकी में जानकारी दें। इस पूरी कार्रवाई को पुलिस निरीक्षक अरविंद पवार, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमाेद क्षीरसागर, पुलिस उप-निरीक्षक राहुल भदाने, पुलिसकर्मी राजेंद्र काेनेकरी, संपत मुले, प्रशांत वहील, अमाेल बाेराटे, शाहनवाज मुलानी, अजय गायकवाड़ व पवन वाजे की टीम ने अंजाम दिया। सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमाेद क्षीरसागर मामले की जांच कर रहे हैं।+