मनमोहन पर लिखी किताब में 80 फीसदी बातें झूठी : नारायणन

कोलकाता (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की स्क्रीनिंग के विवादों के बीच पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम.के. नारायणन ने मंगलवार को कहा कि किताब में किए गए 80 फीसदी दावें गलत हैं। हाल में रिलीज हुई फिल्म संजय बारू द्वारा लिखी गई किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर आधारित है।

संजय बारू, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार रहे हैं। फिल्म को लेकर विवाद पैदा हो गया है। भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक बातचीत सत्र में नारायणन ने कहा, “एक तो यह पूरी तरह झूठ से भरी है। किताब में किए गए 80 फीसदी दावे झूठे हैं।” पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल नारायणन ने बारू की आलोचना करते हुए कहा कि वह सरकार में कुछ नहीं थे और उन्होंने चुनाव के समय पैसा बनाने के लिए किताब लिखी थी।

नारायणन ने कहा, “वह खेल (सरकार) में बड़े खिलाड़ी नहीं थे। वह कुछ नहीं थे।” मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में 2005-10 के दौरान नारायणन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में सेवाएं दी थीं।