नीरा के पास स्थित थोपटेवाडी की 86 वर्षीय ‘दादी’ ने सिर्फ 6 दिनों में कोरोना को हराया

नीरा: पुरंदर तालुके के नीरा के पास स्थित थोपटेवाडी की 86 वर्षीय दादी ने सिर्फ 6 दिनो में कोरोना को हराया। अपनी इच्छाशक्ति के दम पर वो कोरोना को हरा कर अपने घर लौटी। नीरा के डॉ. रोहन लकडे के जीवनदीप अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। डॉ लकडे द्वारा सफलतापूर्वक इलाज करने की वजह से दादी के परिवार ने संतोष व्यक्त किया।

नीरा के थोपटेवाडी में 86 वर्षीय दादी को हाँफने, अस्वस्थ जैसी कई समस्याएं थी। उनके फेमिली डॉक्टर ने कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी। पिछले सप्ताह लोणंद के प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट कराया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार वालो ने उन्हे नीरा के जीवनदीप हॉस्पिटल एंड क्रिटीकेयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया। डॉ रोहन लकडे व उनकी टीम ने पिछले 6 दिनों में 86 वर्षीय दादी का सफलतापूर्वक इलाज किया। इलाज के बाद उन्हें शनिवार को डिस्चार्ज किया गया।

यशोधा थोपटे (उम्र 86) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 17 मई को सुबह उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार 22 मई को उन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया। थोपटे दादी का आदर्श अन्य मरीजों को लेना चाहिए। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लोग डर जाते हैं और डरा हुआ व्यक्ति ही गंभीर हो जाता है। इसलिए मरीज को बिना डरे हुए बीमारी का सामना धैर्य से करना चाहिए, यह मत डॉ. रोहन लकडे ने व्यक्त किया।