‘इंद्रायणी’ और पर्यावरण बचाने के लिए दौड़ी 8790 साइकिलें

कोरोना योद्धाओं को समर्पित रिवर सायक्लोथॉन को साइकिलप्रेमियों से मिली भारी तवज्जो
पिंपरी। इंद्रायणी नदी संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देनेवाली इस साल की रिवर सायक्लोथॉन पिंपरी चिंचवड शहर के कोरोना योद्धाओं को समर्पित रही। इस साल की साइकिल रैली में रिकॉर्ड 8790 साइकिल सवार शामिल हुए। रविवार को शिवपुत्र धर्मवीर छत्रपती संभाजी महाराज राज्याभिषेक दिन के उपलक्ष्य में पिंपरी चिंचवड मनपा, साइकिल मित्र, अविरत श्रमदान और महेशदादा स्पोर्टस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘रिवर सायक्लोथॉन- 2021’ के तहत 10 और 25 किमी साइकिल रैली को महापौर ऊषा ढोरे के हाथों झंडी दिखाई गई। ज्ञात हो कि, विधायक महेश लांडगे की अगुवाई में हर साल महाराष्ट्र की सबसे बड़ी साइकिल रैली का पिंपरी चिंचवड़ में आयोजन किया जाता है। इस साल कोरोना की पृष्ठभूमि पर आयोजन में देरी हुई। रविवार को प्रशासन की सूचना और नियमों का पालन करते हुए भोसरी में इसका आयोजन किया गया।

स्व अंकुशराव लांडगे सभागृह के बगल में गांव मेला मैदान में सुबह 6 बजे यह साइकिल रैली शुरू होगी।इस मौके पर विधायक महेश लांडगे, उपमहापौर केशव घोलवे, स्थायी समिति सभापति संतोष लोंढे, मनपा आयुक्त श्रावण हर्डीकर, कर्नल टी.एस.धामी, विधि समिति सभापति स्वीनल म्हेत्रे, शहर सुधार समिति सभापति सोनाली गव्हाणे, क्रिडा,कला व सांस्कृतिक समिति सभापति उत्तम केंदले, क प्रभाग अध्यक्ष राजेंद्र लांडगे, फ प्रभाग अध्यक्ष कुंदन गायकवाड, इ प्रभाग अध्यक्ष विकास डोलस, नगरसदस्य विलास मडिगेरी, एड.नितिन लांडगे, लक्ष्मण सस्ते, नगरसदस्या निर्मला गायकवाड, नम्रता लोंढे,सारिका लांडगे, सहायक आयुक्त अण्णा बोदडे, कार्यकारी अभियंता सतिश इंगले, प्रविण्र लडकत, प्रमोद ओंभासे, बापू गायकवाड, सूचना व जनसंपर्क विभाग के प्रफुल्ल पुराणिक, अविरत श्रमदान के डाॅ.निलेश लोंढे, साईकल मित्र संगठन के बापू शिंदे, प्रियदर्शनी स्कूल के नरेंद्र सिंह, महेशदादा स्पोर्टस् फाउंडेशन के शेखर लांडगे, रोटरी क्लब ऑफ उद्योग नगरी के रमेश सातव, संस्कार प्रतिष्ठान के डाॅ.मोहन गायकवाड, सामाजिक कार्यकर्ते राजीव भावसार, कार्तिक लांडगे, सचिन लांडगे आदि उपस्थित थे।

शहीद जवान संभाजी राले को श्रद्धांजलि

कार्यक्रम की शुरुआत अस्मी लोंढे की गणेश वंदना से हुई। राज्याभिषेक दिन के उपलक्ष्य में शिवपुत्र धर्मवीर संभाजी महाराज के स्मारक का पूजन किया गया।देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवान संभाजी ज्ञानेश्वर राले की मां अरुणा ज्ञानेश्वर राले, पिता ज्ञानेश्वर जयवंत राले, बहन अमृता नामदेव गारगोटे भी यहां मौजूद थे। कर्नल टी. एस.धामी और रैली में शामिल साइकिल सवारों की ओर से शहीद संभाजी राले को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अविरत श्रमदान की ओर से राले परिवार को एक लाख रुपए की सहायता निधि प्रदान की गई। रैली में शामिल हर साइकिल सवार को टीशर्ट, मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया। साथ ही पर्यावरण संवर्धन समिति की ओर से स्वच्छता कर्मचारियों औऱ रोजाना साइकिल चलाने वालों की स्टील की बोतल दी गई। मोशी सायकलिस्ट ग्रुप के स्व निलेश शिलवणे के स्मरणार्थ साइकलिंग में उत्कृष्ट काम करने और देशभर में साइकिल से सफर करने वाले सायकलिस्ट को सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब ऑफ उद्योग नगरी ओर से एक जरूरतमंद सायकलिस्टला साईकल भेंट दी गई।

 

‘तुझको मिरची लगी तो मै क्या करू’ गाने पर झूमकर नाचे विधायक लांडगे

 

 

विधायक महेश लांडगे को एक से बढ़कर एक इवेंट, उपक्रम के आयोजनों का बादशाह कहा जाता है। फिर वो चाहे प्रचार रैली या चुनावी सभा हो, इंद्रायणी थड़ी मेला या फिर सायक्लोथॉन, या फिर कोई सियासी प्रयोजन उनका हर इवेंट हर उपक्रम चर्चा में होता है। विधायक लांडगे न केवल बड़े और ताम झाम वाले आयोजन के लिए मशहूर हैं बल्कि हर उपक्रम और इवेंट में उनकी सक्रिय सहभगिता भी होती है। आज भी सायक्लोथॉन में युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए जुम्बा डांस के तहत बहुचर्चित ‘तुझको मिरची लगी तो मैं क्या करूँ’ नामक गाने पर वे झूमकर नाचे। उन्हें थिरकता देख पूरा मेला मैदान सीटियों और तालियों की गूंज उठा।