नहीं रहे कादर खान के बड़े बेटे अब्दुल कुद्दूस खान, दुनिया को कहा अलविदा

मुंबई : ऑनलाइन टीम दिवंगत अभिनेता कादर खान के बड़े बेटे अब्दुल कुद्दूस खानका निधन हो गया। वह कनाडा में रहते थे। अब्दुल एयरपोर्ट पर एक सिक्योरिटी अफसर के तौर पर काम करते थे। इससे पहले साल 2018 में कादर खान का भी 81 साल की उम्र में कनाडा में ही निधन हो गया था। 21 दिसंबर को कादर खान ने आख‍िरी सांसे ली थीं। बॉलिवुड में 300 से ज्‍यादा फिल्‍मों में ऐक्‍ट‍िंग से लेकर डायलॉग लिखने तक का काम करने वाले कादर खान ने अजरा खान से शादी की थी। उनके तीन बेटे हैं, जिनमें से अब्‍दुल कुद्दुस सबसे बड़े थे।

70-80 का दौर ऐसा था जब कादर खान बेहतरीन विलेन के रूप में उभरकर आगे आए थे। उनकी गिनती इंडस्ट्री के टॉप विलेन्स में की जाने लगी थी। हालांकि, उनके करियर में एक पल ऐसा भी आया था जब कादर ने हमेशा के लिए विलेन की भूमिका निभाना छोड़ दिया था। उनके ऐसा करने के पीछे की वजह थे उनके बड़े बेटे अब्दुल कुद्दूस।

कादर खान के तीन बच्‍चों में सरफराज और शहनवाज खान भी हैं। ये दोनों ही फिल्‍मों की दुनिया में सक्र‍िय हैं। सरफराज खान ऐक्‍टर होने के साथ-साथ प्रड्यूसर भी हैं। सरफराज ने 2003 में सलमान खान की फिल्‍म ‘तेरे नाम’ में भी काम किया है। वह उसमें सलमान खान के जिगरी दोस्‍त असलम के किरदार में थे। जबकि 2009 में आई ‘वॉन्‍टेड’ में भी वह सलमान के दोस्‍त के रोल में थे। कादर खान का परिवार कनाडा में ही रहता है। अब्‍बदुल कुद्दुस के साथ कादर खान के सबसे छोटे बेटे शहनवाज ने भी कई साल कनाडा में बिताए हैं।