ACB Trap News | Anti Corruption Bureau : महिला शिक्षणाधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की जाल में फंसी

नाशिक : पुणेसमाचार ऑनलाइन – ACB Trap News | महानगरपालिका (Nashik Municipal Corporation) की शिक्षणाधिकारी सुनीता धनगर को एंटी क्रप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने रिश्वत लेते हुए (Accepting Bribe) गिरफ्तार किया है. धनगर को 50 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए नाशिक एसीबी (Nashik ACB) की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है. सुनीता धनगर के साथ एक मनपा कर्मचारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने कब्जे में लिया है. एसीबी की इस कार्रवाई से नाशिक मनपा में खलबली मच गई है.(ACB Trap News)

शिक्षणाधिकारी (Education Officer) सुनीता सुभाष धनगर Sunita Subhash Dhangar (उम्र- 57 नि. 801 रचित सनशाइन उंटवाडी, नाशिक), मनपा कर्मचारी नितिन अनिल जोशी Nitin Anil Joshi (उम्र- 45 नि. फ्लैट नंबर 8, पुष्पांकुर अपार्टमेंट, चव्हाण नगर, तपोवन, नाशिक) को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा गया है. इस मामले में एक 50 वर्षीय मुख्याध्यापिका ने नाशिक एसीबी से शिकायत की है.(ACB Trap News)

शिकायतकर्ता एक शैक्षणिक संस्था में मुख्याध्यापक पद पर कार्यरत थी. उन्हें संस्था ने निष्कासित कर दिया था. उन्होंने शैक्षणिक न्यायाधिकरण नाशिक (Education Tribunal, Nashik) से मदद मांगी तो उनके खिलाफ की गई निलंबन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई थी. उसके बावजूद संस्था शिकायतकर्ता को सेवा में शामिल नहीं कर रही थी.

शिकायतकर्ता ने मनपा शिक्षणाधिकारी सुनीता धनगर के पास इस संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया था. इसके लिए सुनीता धनगर ने इससे संबंधित पत्र देने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. लेकिन शिकायतकर्ता को रिश्वत देने की इच्छा नहीं होने के कारण उन्होंने नाशिक एसबी से इसकी शिकायत कर दी.(ACB Trap News)

इसके अनुसार टीम ने जांच कर जाल बिछाया. सुनीता धनगर को शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा गया. जबकि मनपा कर्मचारी नितिन जोशी ने यह पत्र बनाने के बदले 5 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार की.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शर्मिष्ठा घारगे-वालावलकर, (SP Sharmistha Gharge-Walawalkar),पुलिस उपअधीक्षक नरेंद्र पवार (DySP Narendra Pawar) के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संदीप घुगे, (PI Sandeep Ghuge), पुलिस निरीक्षक गायत्री जाधव, (PI Gayatri Jadhav) पुलिस कांस्टेबल एकनाथ बाविस्कर, प्रकाश महाजन, नितिन नेटारे की टीम ने की.

 

Web Title :  ACB Trap News | nashik municipal education officer sunita dhangar arrested
for taking bribe of fifty thousand