ACB Trap On PI Ramchandra Ware | ट्रांसफर करने के लिए 1 लाख की रिश्वत लेते पुलिस इंस्पेक्टर एंटी करप्शन ब्यूरो के जाल में फंसा

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – ACB Trap On PI Ramchandra Ware | शिकायतकर्ता और उसके सहकर्मी का ट्रांसफर करने के लिए दोनों से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हाईवे सेफ्टी स्क्वाइड, पनवले डिविजन, पुलिस इंस्पेक्टर रामचंद्र नारायण वारे को ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाकर रंगेहाथ पकड़ा है. ठाणे एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई मंगलवार की शाम 6.30 बजे पुलिस इंस्पेक्टर वारे के केबिन में की. (ACB Trap On PI Ramchandra Ware)

 

इस मामले में 41 वर्षीय व्यक्ति ने एंटी करप्शन ब्यूरो से पुलिस इंस्पेक्टर रामचंद्र वारे द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. शिकायतकर्ता और उनके सहकर्मी का ट्रांसफर करने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर रामचंद्र वारे ने प्रत्येक से 50-50 हजार के हिसाब से एक लाख रुपए मांगा था. शिकायतकर्ता को रिश्वत नहीं देनी थी इसलिए उन्होंने ठाणे एसीबी से इसकी शिकायत कर दी.

 

एसीबी के अधिकारियों ने सोमवार 19 सितंबर को इसकी जांच की. जांच में पुलिस इंस्पेक्टर वारे द्वारा ट्रांसफर करने के लिए एक लाख रुपए मांगने की बात साबित हुई. इसके बाद मंगलवार की शाम ठाणे एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर शिकायतकर्ता से एक लाख की रिश्वत लेते वारे को रंगेहाथ पकड़ लिया.
सीनियर पुलिस अधिकारी के रिश्वत लेते गिरफ्तार होने से पालघर पुलिस स्टेशन में खलबली मच गई. (ACB Trap On PI Ramchandra Ware)

यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो ठाणे विभाग के पुलिस अधीक्षक पंजाबराव उगले,
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल घेरडीकर,
एसीबी पालघर पुलिस उपअधीक्षक नवनाथ जगताप के मार्गदर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर स्वपन बिश्वास,
पुलिस हवलदार संजय सुतार, अमित चव्हाण, विलास भोये, निशा मांजरेकर,
नवनाथ भगत, पुलिस कांस्टेबल दीपक सुमडा, सखाराम दोडे की टीम ने की.

 

Web Title :- ACB Trap On PI Ramchandra Ware | Police inspector who took bribe of Rs 1 lakh for transfer in anti-corruption trap

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Rural Police | डेंगू से बारामती की महिला पुलिसकर्मी की पुणे में मौत, दस दिन का शिशु हुआ बेसहारा

Police Personnel Suspended | …इसलिए पुणे शहर पुलिस विभाग के 3 पुलिसकर्मी का आनन फानन में निलंबन

Pune Crime | येवलेवाडी में सवा पांच लाख का गुटखा क्राइम ब्रांच ने जब्त किया