प्रस्ताव आने पर पुणे में भी नाईट लाइफ शुरू करेंगे, आदित्य ठाकरे  आश्वासन 

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – नौकरी करने वाले लोग बढ़ी संख्या  में है. मुंबई में नाईट लाइफ शुरू करने को लेकर सकारात्मक विचार जारी है. इससे संबंधित प्रस्ताव आने पर पुणे में भी नाईट लाइफ  को लेकर विचार करने का भरोसा पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने दिया है.

पिंपरी-चिंचवड़ में आयोजित के निजी कार्यकर्म में शामिल होने वह आये थे. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई में रातभर लोगों का आना जाना जारी रहता है. यात्रा करके काम से देर रात घर वापस आने वाले बहुत सारे लोगों को खरीदारी, भूख लगी होती है. उन्हें  भोजन सहज उपलब्ध हो. इसके लिए रात में भी शॉपिंग मॉल, दुकानें, होटल खुले  रहना जरुरी है.  लोगो की दिक्कतों को दूर होने के साथ सरकार का राजस्व बढ़ेगा। पुणे में भी कामगार, मेहनतकश बड़ी संख्या में है. उन्हें भी यह सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।