Air India पर गहराए संकट के बादल,18 अक्टूबर से बंद हों सकती हैं उड़ानें! जानिए कारण

मुंबई: समाचार ऑनलाइन – एअर इंडिया से सफर करने वाले पैसेंजरों के लिए बुरी खबर है. एयरलाइंस पहले से ही घाटे से उबर नहीं पा रही थी कि, अब एक बार फिर उस पर संकट के बादल गहरा रहे हैं. बताया जा रहा है कि, एयर इंडिया 18 अक्टूबर तक बंद हो सकती है. क्योंकि देश की सबसे बड़ी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी (IOC) ने 18 अक्टूबर से एयरलाइंस को फ्यूल देने से इंकार कर दिया है. इसलिए अगर फ्यूल नहीं मिलता है तो, स्वाभाविक है कि एयरलाइंस को अपनी उड़ाने बंद करनी पड़ेगी.

बता दें कि एअर इंडिया ने कहा है कि, Air India ने हर महीने 100 करोड़ रुपये के भुगतान की शर्त पूरी नहीं की है. इसलिए अगर 18 अक्टूबर तक एकमुश्त भुगतान नहीं किया तो 6 प्रमुख हवाईअड्डों (Airports of India) पर फ्यूल सप्लाई रोक दी जाएगी.

5000 करोड़ रुपये का बकाया-

 बताया जा रहा है कि एअर इंडिया पर ऑइल कंपनियों के 5,000 करोड़ रुपए बकाया हैं. एअर इंडिया की ओर से भुगतान में 8 महीने की देरी चल रही है.

ऑइल कंपनियों ने दिया 18 अक्टूबर तक का समय-

Air India द्वारा बकाया न चुकाने के कारण अब ऑइल कंपनियां  एक्शन मोड में आ गई हैं. ऑइल कंपनियों के इस सख्त रुख को देखते हुए Air India द्वारा ऑइल कंपनियों को लेटर भेजकर फ्यूल सप्लाई नहीं रोकने की अपील की गई है. 

वहीं कंपनियों का कहना है कि, Air India द्वारा बकाया भुगतान को लेकर कोई समय सीमा नहीं बताई गई है. इसीलिए कंपनियां अपील पर विचार करते हुए 18 अक्टूबर तक का वक्त दे रही हैं.

पहले भी रोक दिया गया था फ्यूल सप्लाई

बता दें कि इससे पहले  22 अगस्त को IOC समेत BPCL और HPCL ऑइल कंपनियों ने 6 हवाई अड्डों- कोच्चि, मोहाली, पुणे, पटना, रांची और विशाखापट्टनम पर एअर इंडिया को फ्यूल देना बंद कर दिया था. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद 7 सितंबर को फिर से सप्लाई शुरू की गई.

>> घाटे में चल रही एअर इंडिया पर 60 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है.

>> बीते वित्त वर्ष (2018-19) में एयरलाइन को 8,400 करोड़ रुपए का घाटा हुआ.

>> सरकार की इसमें विनिवेश की योजना है. अगले महीने से प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

visit : punesamachar.com