Ajit Pawar | अजीत पवार को बड़ा झटका ; इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जब्त की 1 हज़ार करोड़ की प्रॉपर्टी 

मुंबई (Mumbai News) : Ajit Pawar | महाराष्ट्र (Maharashtra) में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने बड़ी कार्रवाई की है।  इस कार्रवाई से राज्य में खलबली मच गई है। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) की 1 हज़ार करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त कर ली गई है।  महाराष्ट्र की केंद्रीय जांच एजेंसी (Central Investigation Agency) ने यह कार्रवाई की है।  पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की गिरफ़्तारी के बाद अब राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है।  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनकी  5 प्रॉपर्टी को कब्जे में ले लिया है।  यह प्रॉपर्टी (Property) एक हज़ार करोड़ से अधिक की बताई जा रही है।

पिछले कुछ दिनों से अजीत पवार और उनके परिवार पर आर्थिक गड़बड़ी करने का आरोप लगाया जा रहा था।  भाजपा (BJP) नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने अजीत पवार के परिवार के खिलाफ शिकायत की थी।  बेनामी रूप से सम्पत्ति जमा करने का आरोप लगाया था। मोहन पवार (Mohan Pawar) जरंड़ेश्वर शक्कर कारखाना (Jarandeshwar Sugar Factory) के एक मालिक है।  पवार परिवार  के दामाद और अन्य सदस्यों के अकाउंट में करोड़ों रुपए ट्रांसफर होने की चौंकाने वाली जानकारी सोमैया ने ट्विटर के जरिये दिया था।

 

अजीत पवार, उनकी पत्नी सुनेत्रा अजीत पवार, बेटे पार्थ पवार, मां आशा अनंतराव पवार, बहन विजया मोहन पाटिल, दामाद मोहन पाटिल, बहन नीता पाटिल के बैंक अकाउंट में यह बेनामी सम्पत्ति आने की जानकारी सामने आई है।  पिछले 19 दिनों से इनकम टैक्स (Income Tax) और ईडी (ED) की छापेमारी (Raid) और सर्च ऑपरेशन जारी है।  इनमें 1 हज़ार 50 करोड़ रुपए की बेनामी सम्पत्ति सामने आई है। इसके साथ ही 184 करोड़ रुपए कैश, गहने, घोटाले के डॉक्युमेंट्स आदि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हाथ लगे है।  इसकी जानकारी सोमैया ने ट्विटर के जरिये दी थी।  इसके बाद अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने सम्पत्ति जब्त की है।


ये संपत्ति जब्त की गई

जरंड़ेश्वर शक्कर कारखाना  – संभावित कीमत 600 करोड़
दक्षिण दिल्ली का फ्लैट – 20 करोड़
पार्थ पवार निर्मल ऑफिस – 25
निलय नाम का गोवा का रिसोर्ट – 250 करोड़
महाराष्ट्र के विभिन्न जगहों की जमीन – 500 करोड़