Ajit Pawar | घाव मेरा गहरा है, अगला नंबर तेरा है, बारामती में हुई हत्या का मामला विधासभा में उठा,; अजीत पवार ने कहा

मुंबई, 23 अगस्त : Ajit Pawar | बारामती (Baramati) में लड़की से छेड़छाड़ (Molestation) करने वाले नाबालिग लड़के ने लड़की के पिता की हत्या (Baramati Murder Case) कर दी थी। इसके बाद अब विरोधी पक्ष नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) ने सीधे विधानसभा (Assembly) में इस मुद्दे को उठाया। इस दौरान अजीत पावर  ने कहा कि  ‘घाव मेरा गहरा है, अगला नंबर तेरा है’  यह स्टेटस डालकर हत्या की गई है। साथ ही नाबालिग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उपाय करने की उन्होंने मांग की।

अजीत पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि 17 अगस्त को मानसून अधिवेशन (Monsoon Session) की शुरुआत हुई और 18 अगस्त को शशिकांत नानासाहेब कारंडे  (Shashikant Nanasaheb Karande) बेटी को स्कूल से लाने गए थे। तभी दो तीन नाबालिग लड़के ने उनके सिर और गर्दन पर हमला किया। वे बेटी के सामने लहूलुहान नीचे गिर गए। यह बेहद भयानक है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए।

और लड़के ने सीधे हत्या कर दी (Ajit Pawar)

इसी नाबालिग लड़के ने इससे पूर्व लड़की को परेशान किया था। उस वक़्त वह 17 वर्ष से कम उम्र का है कहकर पुलिस (Police) ने केवल उसे बुलाकर बाल  न्यायालय (Children’s Court) के सामने पेश किया था। कोर्ट ने उसे छोड़ दिया। छोड़ने के बाद लड़की के पिता  शशिकांत कारंडे ने लड़के को ऐसा नहीं करने के लिए समझाया था। इसके बाद फिर से कुछ हुआ और उस लड़के ने उनकी हत्या कर दी। अजीत पवार ने सभागृह में यह जानकारी दी।

‘घाव मेरा गहरा है, अगला नंबर तेरा है

इस मामले की तक जाने पर पता चला कि पूरे राज्य में इन नाबालिग लड़कों (Minor Boys) में इसी तरह का संघर्ष चल रहा है। आरोपी ने हत्या करने से पहले व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया (Social Media) पर ‘घाव मेरा गहरा है, अगला नंबर तेरा है’ का स्टेटस डाला और हत्या की। अजीत पवार ने कहा कि राज्य में नाबालिग लड़कों पर बढ़ते सोशल मीडिया का  दुष्परिणाम हो रहा है।

नाबालिग लड़के पर कारवाई करे

व्हॉट्सअ‍ॅपवर स्टेटस डालना,  इंस्टाग्राम, फेसबुक  आदि सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ने से समाज के नाबालिग लड़कों पर इसका असर हो रहा है। ऐसे में नाबालिग लड़कों  ने अपराध किया है तो उन्हें बाल गृह भेजने अथवा छोड़ने की बजाय उनके खिलाफ कड़ी करवाई करनी होगी। इन छोटे लड़कों को इग्नोर किया गया तो समाज में अलग तरह की स्थिति पैदा हो जाएगी।  यह घटना 18 अगस्त को बारामती में हुई है । इसे गंभीरता से लेते हुए उपाय करने की मांग अजीत पावर ने की है।

Dhananjay Munde | धनंजय मुंडे ने ली जमकर चुटकी! पहले अजीत पावर से माफी, फिर उपमुख्यमंत्री पद को लेकर देवेंद्र फडणवीस पर साधा निशाना 

RMD Foundation | उवसग्गहरं स्त्रोत्र’  का पाठ करने से सभी दुख पीड़ा दूर होती है – शोभा धारीवाल