अमृता फडणवीस के उस बयान पर अजीत पवार की प्रतिक्रिया, कहा – ‘मुझे अगर कोई …’
पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Ajit Pawar On Amruta Fadnavis | उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने अजीत पवार के मुख्यमंत्री पद पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि मैं एक समर्पित नेता को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहती हूं. इसे लेकर जब पत्रकारों ने अजीत पवार से सवाल किया. साथ ही सत्ताधारियों के सूर बदलने का मुद्दा उठाया. अजीत पवार ने इस पर बयान दिया है. (Ajit Pawar On Amruta Fadnavis)
अमृता फडणवीस के बयान पर बोलते हुए अजीत पवार ने कहा कि तो इसमें गलत क्या है. मुझे अगर कोई अच्छा मानता है तो मुझे इसमें संतोष है. सभी को अच्छा काम करना चाहिए ताकि सभी अच्छा कहे. वे क्या बोलती है यह उनका अधिकार है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं इसका क्या जवाब दूं.
गुलाबराव पाटिल ने बयान दिया था कि हम पत्थरबाजी कर सभा बंद कराने वाले लोग है. इस पर अजीत पवार ने कहा कि गुलाबराव पाटिल ने अलग अलग बयान दिए है. वे शिवसेना में प्रशिक्षित कार्यकर्ता है. शिवसेना ने उन्हें विधायक बनाया. बालासाहेब ठाकरे ने उन्हें टिकट दिया. उनके बीच कुछ राजनीतिक मतभेद हुए और वे शिंदे गुट में चले गए.
क्या कहा था अमृता फडणवीस ने
अजीत पवार ने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा का बयान इंटरव्यू में दिया था.
इस पर बोलते हुए अमृता फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी बने चलेगा.
केवल अच्छा काम करने वाला होना चाहिए.
जो व्यक्ति 24 घंटे महाराष्ट्र के लिए समर्पित होकर काम करेंगे उनके पीछे मैं खड़ी रहूंगी.
लेकिन जिस व्यक्ति और पार्टी को लोग सही समझेंगे उसे सत्ता में आना चाहिए.
यह हमारे महाराष्ट्र के लिए अच्छा है.
जो कोई भी हो, हर आदमी के लिए सोचने वाला होना चाहिए.
वे केवल विकास के लिए काम करेंगे. खुद के घर के लिए काम नहीं करेंगे.
Web Title :- Ajit Pawar On Amruta Fadnavis | ncp leader ajit pawar comment on statement of amruta fadnavis about become chief minister