आखिर  अक्षय कुमार के बेटे आरव को क्रिकेट से इतनी नफरत क्यों है, खिलाड़ी अक्षय ने खोला राज 

 

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की तरह उनके बेटे आरव भी बेहद हैंडसम है और उन्हें बॉलीवुड का अगला स्टार किड माना जा रहा है ।   लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आरव को क्रिकेट जरा भी पसंद नहीं है ।   लेकिन अक्षय जो क्रिकेट के दीवाने है  उन्हें देखते देखते उनकी 6 साल की बेटी  भी इस गेम की फैन हो गई है । लंदन में Star Sports Philips Hue Cricket Live का हिस्सा बने अक्षय ने बताया कि आरव को आखिर क्रिकेट से इतनी नफरत क्यों है ।

मेरा बेटा क्रिकेट पसंद नहीं करता है 
अक्षय ने बताया, मेरा बेटा क्रिकेट पसंद नहीं करता है. लेकिन बेटी नितारा को ये गेम काफी पसंद है ।   वह केवल 6 साल की है लेकिन क्रिकेट देखना पसंद करती है ।   मेरे बेटे को क्रिकेट से नफरत है इसलिए क्योंकि मैं क्रिकेट बहुत देखता हूं और इसी वजह से मेरी बेटी को यह गेम पसंद है. क्योंकि जब मैं देखता हूं तभी उसे देखने का मौका मिलता है।  इस मौके पर उन दिनों को भी याद किया जब वह क्रिकेट खेलते थे ।अक्षय ने कहा, मैंने स्कूल में क्रिकेट खेला हैं ।  ज्यादातर खिलाड़ी अपन बैटिंग या बॉलिंग टैलेंट के बल पर चुने जाते है`। लेकिन मुझे याद है कि मेरे सिलेक्शन मेरी अच्छी फील्डिंग की वजह से होता था ।   लोग कहते थे यह लड़का फील्डिंग के लिए है।  यह दौड़ेगा और बॉउंड्री बचाएगा।
सुरवंशी में आयेंगे  नज़र 
फिल्मों की बात करे तो अक्षय फिलहाल सूर्यवंशी की शूटिंग में बिजी है. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अक्षय कटरीना कैफ के साथ नज़र आयेंगे। यह फिल्म 2020 में रिलीज़ होगी। साल 2019 में अक्षय अपनी फिल्म केसरी को लेकर चर्चा में रहे ।