Ali Daruwala | भाजपा के प्रवक्ता अली दारुवाला का पी. ए. इनामदार यूनिवर्सिटी के नियामक मंडल में सीनेट सदस्य के तौर पर नियुक्ति
पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Ali Daruwala | भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अली दारुवाला को डॉ. पी. ए. इनामदार यूनिवर्सिटी नियामक मंडल में सदस्य के तौर पर सरकार की तरफ से नियुक्त किया गया है. डॉ. पी. ए. इनामदार यूनिवर्सिटी के अधिनियम के अनुसार इसमें राज्य सरकार द्वारा नामनिर्देशित किए गए व्यक्ति को नियामक मंडल में सदस्य के तौर पर शामिल करने का प्रावधान किया गया है. इस प्रावधान के अनुसरन करते हुए यूनिवर्सिटी नियामक मंडल में राज्य सरकार ने अली दारुवाला की नियुक्ति की है. (Ali Daruwala)
डॉ. पी. ए. इनामदार यूनिवर्सिटी के कामकाज पर अली दारुवाला सरकार की तरफ से देखरेख करेंगे. सरकार, शैक्षणिक पॉलिसी और पॉलिसीगत उपक्रम पर ध्यान देंगे. उनकी सहभागिता से यूनिवर्सिटी के सार्वजनिक पॉलिसी और नियामक के बीच का संबंध अधिक दृढ होने की उम्मीद है.
डॉ. पी. ए. इनामदार सूनिवर्सिटी के शिक्षा, आर्किटेक्चर, कॉमर्स और फार्मास्यूटिकल साइंस जैसे क्षेत्र में विभिन्न नये कोर्स उपलब्ध कराए है. यूनिवर्सिटी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देती हैं. समर्पित सुविधाओं के जरिए इनोवेशन और रिसर्च को प्राथमिकता दी जाती है. डॉ. पी ए इनामदार यूनिवर्सिटी की ओर से रंगून वाला डेंटल कॉलेज, युनानी कॉलेज और हॉस्पिटल व फिजीओथेरपी कॉलेज चलाए जाते है.
अली दारुवाला रुबी हॉल हॉस्पिटल के सलाहकार के तौर पर काम करते है. साथ ही वे भाजपा के प्रवक्ता है. ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोएिशन के प्रवक्ता के तौर पर कार्यरत है. अल्पसंख्यक आयोग के वे राष्ट्रीय सलाहकार है.