‘इस’ अजूबा शख्स के सभी इंटरनल ऑर्गन हैं विपरीत दिशा में, अल्ट्रासाउंड देख डॉक्टर भी रह गए दंग

उप्र: समाचार ऑनलाइन- क्या कभी आपने किसी ऐसे इंसान के बारे में सुना है, जिसके शरीर के सारे अंग अपनी निश्चित जगह से ठीक विपरीत दिशा में हों. शायद नहीं! लेकिन उप्र के कुशीनगर जनपद के पडरौना में एक ऐसे व्यक्ति की पहचान हुई है, जिसके सारे इंटरनल ऑर्गन विपरीत दिशा में हैं, फिर भी वह नार्मल लाइफ जी रहा है. इस शख्स का नाम जमालुद्दीन अंसारी है, जिसे जीता-जागता अजूबा कहना गलत नहीं होगा.

इस शख्स का अल्ट्रासाउंड देख डॉक्टर्स दंग, उल्टी द‍िशा में हैं अंग

सच्चाई जानकर, डॉक्टर भी रह गए दंग        

जमालुद्दीन अंसारी को 18 सितंबर की रात में पेट दर्द होने के बाद जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए गए जमालुद्दीन को डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी. अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट जब सामने आई तो सबके होश उड़ गए.

इस शख्स का अल्ट्रासाउंड देख डॉक्टर्स दंग, उल्टी द‍िशा में हैं अंग

डॉक्टर ने रिपोर्ट देखकर जमालुद्दीन को बताया कि, उसका हार्ट, लिवर, पैंक्रियाज सहित शरीर के सभी आंतरिक महत्वपूर्ण अंग अपने निर्धारित स्थान पर नहीं बल्कि दूसरी दिशा में स्थित हैं. यह जान कर जमालुद्दीन पहले तो घबरा गया, लेकिन डॉक्टर के समझाने के बाद वह सामान्य हो सका. डॉक्टर ने उसे समझाया कि अभी तक वह सामान्य जीवन जी रहा है, तो आगे भी उसे शायद ही कोई दिक्कत हो.

इस शख्स का अल्ट्रासाउंड देख डॉक्टर्स दंग, उल्टी द‍िशा में हैं अंग

जांच रिपोर्ट में यह सामने आया कि जमालुद्दीन के शरीर के सभी अंग अपने निर्धारित जगह से विपरीत दिशा में स्थित हैं. जमालुद्दीन का हार्ट अपने निर्धारित बाएं स्थान की जगह दाहिनी तरफ है.

इस शख्स का अल्ट्रासाउंड देख डॉक्टर्स दंग, उल्टी द‍िशा में हैं अंग

जमालुद्दीन का कहना है कि, जन्मजात मेरा सिस्टम उल्टा है लेकिन मुझे कभी भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई थी.

इस शख्स का अल्ट्रासाउंड देख डॉक्टर्स दंग, उल्टी द‍िशा में हैं अंग

पति की सलामतगी को पत्नी मानती है ईश्वरीय शक्ति की देन

वहीं जमालुद्दीन की पत्नी साजिदा बेगम का कहना है कि, अगर उन्हें उस दिन पेट में दर्द नहीं होता तो हमें शायद ही पता चल पाता कि, उनके शरीर के अंदर अंग असामान्य जगह पर स्थित हैं. इसके बाद भी वे सही सलामत यह सिर्फ ईश्वरीय शक्ति की देन है.

इस शख्स का अल्ट्रासाउंड देख डॉक्टर्स दंग, उल्टी द‍िशा में हैं अंग

visit : punesamachar.com