आलोक वर्मा की बहाली प्रधानमंत्री पर प्रत्यक्ष दोषारोपण : केजरीवाल

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर देश के सभी संस्थानों और लोकतंत्र को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा को पद पर बहाल करने का सर्वोच्च अदालत का आदेश ‘प्रधानमंत्री पर प्रत्यक्ष दोषारोपण है।’

आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “सर्वोच्च अदालत द्वारा निदेशक आलोक वर्मा को बहाल करना प्रधानमंत्री पर प्रत्यक्ष रूप से दोष लगाना है। मोदी सरकार ने हमारे देश के सभी संस्थानों और लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है। क्या राफेल घोटाले की जांच को रोकने के लिए सीबीआई निदेशक को गैरकानूनी रूप से आधी रात को हटाया नहीं गया था जिस मामले में सीधे तौर पर प्रधानमंत्री फंसते दिख रहे थे।”

मंगलवार को दिन की शुरुआत में ही सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई निदेशक के रूप में आलोक वर्मा को बहाल करने का आदेश दिया।