Ambegaon Pune Crime News | आंबेगांव से 56 लाख 90 हजार की अफीम जब्त ! एंटी नारकोटिक्स सेल की कार्रवाई

Opium

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Ambegaon Pune Crime News | शहर के नशील पदार्थ के साम्राज्य को पूरी तरह से नष्ट करने की मुहिम के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल ने आंबेगांव से 56 लाख 90 हजार रुपए की अफीम जब्त की है.(Ambegaon Pune Crime News)

इस मामले में देवीलाल शंकरलाल आहिर (उम्र 42, नि. कात्रज) को गिरफ्तार किया है. एंटी नारकोटिक्स टीम भारती विद्यापीठ परिसर में पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस कांस्टेबल योगेश मांढरे को आंबेगांव में अफीम लेकर रुके एक युवक के बारे में जानकारी मिली. इसके अनुसार पुलिस टीम ने आंबेगांव के सार्वजनिक रोड से देवीलाल आहिर को हिरासत में लिया. उसक पास के एक्टिवा गाड़ी में 56 लाख 90 हजार रुपए का 2 किलो 845 ग्राम का नशीला पदार्थ अफीम मिला. पुलिस ने मोबाइल, बाइक सहित अफीम को जब्त किया है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त रंजनकुमार शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त शैलेश बलकवडे, पुलिय उपायुक्त निखिल पिंगले, सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र मुलीक के मार्गदर्शन में एंटी नारकोटिक्स टीम के पुलिस निरीक्षक सुदर्शन गायकवाड, सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन कुमार नाईक, पुलिस उपनिरीक्षक दिगंबर चव्हाण, पुलिस कांस्टेबल योगेश मांढरे, चेतन गायकवाड, प्रशांत बोमादंडी, संदीप जाधव, उदय राक्षे, दिशा खेवलकर, संदीप शेलके, नितिन जगदाले, युवराज कांबले, दिनेश बास्टेवाड ने की है.

Katraj Pune Crime News | पुणे : फिटनेस सेंटर में महिला को देखकर खुद के कपड़े उतारकर नग्न होकर अश्लील हरकत करते हुए महिला से छेड़छाड़

Hinjewadi Pune Crime News | जमीन दो नहीं तो 2 करोड़ दो, रंगदारी मांग कर जान से मारने की धमकी; चार लोगों पर केस दर्ज

Koregaon Park Pune Crime News | पुणे की कॉलेज छात्रा से चार लोगों ने किया बलात्कार ! Instagram से हुआ था संपर्क, आरोपियों में २ नाबालिग भी शामिल (Video)

You may have missed