अमेरिका ने ईरानी जनरल पर लगाया प्रतिबंध

वाशिंगटन, 19 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के विदेश विभाग ने ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशन गार्ड कोर्प्स (आईआरजीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। विभाग ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अमेरिकी विदेश विभाग के हवाले से कहा कि अमेरिका ने शनिवार को खुजेस्तान प्रांत के एक कमांडर ब्रिगेडियर जनरल हसन शाहवरपोर को ब्लैकलिस्ट किया है। उनपर नवंबर 2019 में ईरान में प्रदर्शनकारियों को मारने के लिए दोषी ठहराए गए कमांडिंग यूनिट्स को इसका निर्देश देने का आरोप है।

इसके साथ ही प्रतिबंधित व्यक्ति के साथ-साथ उसके परिवार के सदस्य अमेरिका में प्रवेश करने के लिए अयोग्य हो गए हैं।

अमेरिकी विदेश विभाग ने यह कदम अमेरिका द्वारा शीर्ष ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या और इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान के मिसाइल हमले के बाद भारी तनाव के बीच उठाया है।