Anti Corruption Bureau (ACB) Mumbai | एंटी करप्शन ब्यूरो ने परमबीर सिंह से 2 घंटे पूछताछ; पुलिस निरीक्षक अनूप डांगे मामले में दर्ज कराया जवाब

मुंबई : पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह (Parambir Singh) से एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau (ACB) Mumbai) ने लगभग 2 घंटे की कड़ी पूछताछ की। उनके खिलाफ पुलिस निरीक्षक अनुप डांगे (Police Inspector Anup Dange) ने भ्रष्टाचार (Corruption) की शिकायत दी (Anti Corruption Bureau (ACB) Mumbai) थी।

 

पुलिस निरीक्षक अनुप डांगे को निलंबित किया गया था। उन्हें फिर से सेवा में लेने के लिए सिंह ने डांगे से दो करोड़ की मांग की थी, ऐसी शिकायत डांगे ने दी थी। इस मामले में पूरी जांच होने के बाद सरकार ने एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau (ACB) Mumbai) को इस मामले की खुली जांच करने का आदेश दिया था। उसके बाद एंटी करप्शन ब्युरो ने इससे पहले परमबीर सिंह को 10 व 18 जनवरी को समन भेजा था।

 

हालांकि सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) के कामकाज की वजह से उस समय वो उपस्थित नहीं थे। आज 2 फरवरी को उन्हें उपस्थित होने के लिए कहा गया था। हालांकि सर्वोच्च न्यायालय में आज तारीख होने के कारण वो 1 फरवरी को उपस्थित हुए थे। वहां उनका जवाब दर्ज किया गया है। अपने जवाब में उन्होने सभी आरोपों को खारिज किया है। लगभग 2 घंटे की पूछताछ के बाद परमबीर सिंह एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय (Anti Corruption Bureau Office) से बाहर आए। जरूरत पड़ने पर फिर जे पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है, ऐसी जानकारी एसीबी ने दी है।

 

 

 

Pune Crime | SUV कार लेकर फरार होनेवाले दो लोगों को बंडगार्डन पुलिस ने गोवा से किया गिरफ्तार

Pune Crime | पुणे के भोसरी में लातूर के युवक की हत्या; सबूत नष्ट करने के लिए शव को गैरेज में फेंका, इलाके में खलबली