Anti Corruption Bureau (ACB) Nashik | ACB की नाशिक में बड़ी कारवाई, 28 लाख की रिश्वत लेते आदिवासी विकास विभाग के बड़े अधिकारी गिरफ्तार

नाशिक, 26 अगस्त : नाशिक एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau (ACB) Nashik) ने बड़ी कारवाई की है। नाशिक  एसीबी की टीम (Nashik ACB Team) ने आज 28 लाख रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते आदिवासी विभाग के एक बड़े अधिकारी (Tribal Department Officer) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। आदिवासी विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर (Tribal Department Executive Engineer) दिनेश कुमार बागुल (Dinesh Kumar Bagul) ने सेंट्रल किचन बिल मंजूर करने के लिए  रिश्वत मांगी थी। इस कारवाई से नाशिक (Nashik) में खलबली मच गई है। (Anti Corruption Bureau (ACB) Nashik)

इस कारवाई में नाशिक के आदिवासी विकास विभाग के कंस्टक्शन विभाग के इंजीनियर दिनेशकुमार बागुल को 28 लाख की रिश्वत लेते नाशिक एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau (ACB) Nashik) ने रंगेहाथों पकड़ा है। डेढ़ करोड़ का बिल मंजूर करने के लिए बांगुल ने कॉन्ट्रैक्टर (Contractor) से 12% रकम रिश्वत के रूप में मांगा था। कॉन्ट्रैक्टर ने नाशिक एसीबी से बागुल की शिकायत कर दी। इसके बाद टीम ने जाल बिछाकर कॉन्ट्रैक्टर से रिश्वत लेते पकड़ा । टीम ने 28 लाख रुपए जब्त किए है।

दिनेशकुमार बागुल के पास नाशिक में करोड़ों रुपए की सम्पत्ति होने का संदेह  एसीबी अधिकारियों (ACB Officer) को है। एसीबी के अधिकारियों ने 15 दिनों तक प्लान बनकर यह कारवाई की है। पिछले दो दिनों में  एसीबी ने कई कारवाई की है। लेकिन आज की यह कारवाई सबसे बड़ी है। नाशिक के आदिवासी विभाग में करोड़ों रुपए के बिल की फाइल धूल खा रही। नाशिक का आदिवासी विकास भवन  (Nashik Tribal Vikas Bhawan) केवल नाशिक और उत्तर महाराष्ट्र के लिए नहीं है बल्कि पूरे राज्य के लिए है।  यही से राज्य के  आदिवासी विकास विभागा का कामकाज चलता है।

महिला पुलिस से अनैतिक संबंध, दोस्तो को अर्धनग्न फोटो दिखाकर किया बदनाम, पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार

 ससून में डॉक्टर के नाम पर मरीज के परिजन से पैसे मांगने का मामला

 गणेश उत्सव के मद्देनजर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, शातिर अपराधी से 5 पिस्तौल और 11 कारतूस जब्त

 

 Leopard in Pune | पुण्यातील विश्रांतवाडीतील DRDO संस्थेत बिबट्याचा वावर ?, परिसरात प्रचंड खळबळ

 

Anti Corruption Bureau (ACB) Pune | 50 हजार की रिश्वत मांगने वाला जूनियर इंजीनियर एंटी करप्शन के जाल में फंसा