Anti Corruption Bureau (ACB) Pune | 5 हजार रुपये  रिश्वत लेते भोर का चिकित्सा अधीक्षक एंटी करप्शन की जाल में फंसा

पुणे : Anti Corruption Bureau (ACB) Pune सोनोग्राफी सेंटर (Sonography Center) की छानबीन कर अनियमितता पाए जाने पर जिला सर्जन (District Surgeon) के पास प्रतिकूल रिपोर्ट न भेजने के लिए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित हिंदूराव सरदेसाई (Dr. Amit Hindurao Sardesai) (उम्र 60) को 5 हजार रिश्वत (Bribe) लेते पुणे एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau (ACB) Pune) ने रंगेहाथ पकड़ा है। पुणे रिश्वत प्रतिबंधक विभाग (Pune ACB) ने यह कार्रवाई मंगलवार को भोर उप जिला अस्पताल (District Hospital) में जाल बिछाकर किया।

 

इस मामले में 42 वर्षीय डॉक्टर ने पुणे एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau (ACB) Pune) के पास शिकायत दी है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित सरदेसाई को अपने कार्यक्षेत्र में सोनोग्राफी सेंटर का दौरा कर उसकी रिपोर्ट जिला सर्जन के पास भेजना होता है। शिकायतकर्ता पेशे से डॉक्टर है, भोर में उसका अस्पताल है। इस हॉस्पिटल में सोनोग्राफी सेंटर है, इस सेंटर की जांच की गई जिसमें अनियमितता पाया गया। उसकी रिपोर्ट जिला सर्जन के पास न भेजने के लिए डॉ. अमित सरदेसाई ने 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। बातचीत कर 5 हजार रुपए पर डील हुई।

 

शिकायतकर्ता द्वारा पुणे एसीबी के पास शिकायत दिए जाने के  बाद अधिकारी ने पंच के सामने छानबीन की। उस समय इस बात का खुलासा हुआ कि डॉ. सरदेसाई ने 5 हजार रिश्वत की मांग की। उसके बाद उप जिला अस्पताल में जाल बिछाकर डॉ. सरदेसाई को रंगेहाथ पकड़ा गया। आगे की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक श्रीराम शिंदे (ACB Police Inspector Shriram Shinde) कर रहे हैं।

 

यह कार्रवाई एंटी करप्शन विभाग पुणे परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक राजेश बनसोडे (Superintendent of Police Rajesh Bansode), अपर पुलिस अधीक्षक सुरज गुरव (Additional Superintendent of Police Suraj Gurav), सुहास नाडगौडा (Suhas Nadgouda) के मार्गदर्शन में पुणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने की।

 

Pune Crime | पुणे में राज्यपाल के खिलाफ आंदोलन करनेवाले ‘राष्ट्रवादी’ के पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

Pune Crime | बिल्डर सूर्यकांत काकडे, कृष्णा गुरूजी सहित 9 लोगों पर कोथरूड पुलिस थाने में 2 मामला दर्ज