एप्पल ने लॉन्च की iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, जानें फीचर्स और कीमत

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – एप्पल ने तीन नए आईफोन लॉन्च कर दिए हैं। जिनमें iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max शामिल हैं। इन फोन्स में A13 चिपसेट यूज किया गया है। जिसकी वजह से इसकी स्पीड काफी अधिक है। इसका कैमरा अपग्रेडेड होगा। ये कम रोशनी में भी बेहतर फोटो खींच सकता है। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने iPhone XR को साल 2018 का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बताया है। एप्पल की लॉन्च इवेंट में कंपनी ने अपनी गेमिंग सर्विस आर्केड भी लॉन्च कर दी है। आर्केड में उपभोक्ताओं को हजारों की संख्या में गेमिंग मिलेंगे, जिन्हें यूजर्स अपने मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर खेल सकते हैं।

iPhone 11


iPhone 11 सीरीज की भारत में कीमत –

iPhone 11 की शुरुआती कीमत 64900 रुपये है। ये कीमत 64GB वेरिएंट के लिए है। iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। iPhone 11 Pro की कीमत 99,900 रुपये है, जबकि Max वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है। भारत में नए iPhone के लिए 13 सितंबर से प्री बुकिंग होगी और ये 20 सितंबर से मिलेगा।

iPhone 11 Pro


iPhone 11 

एप्पल ने नया आईफोन लॉन्च कर दिया है। नया एप्पल 6 रंग में उपलब्ध होगा। इसमें डॉलबी एटमस साउंड सिस्टम मिलेगा। इसमें डुअल रियर कैमरा फीचर मिलेगा, जिसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा फीचर मिलेगा। इसमें ऑप्टिकल जूम फीचर भी दिया गया है। इसमें स्मार्ट एचडीआर फीचर मिलता है। इस आईफोन में पोर्टरेट मोड मिलेगा। कंपनी ने आईफोन 11 में नाइट मोड फीचर दिया है। फ्रंट में एप्पल ने 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है, जो एचडीआर, स्लो मोशन, वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर के साथ आता है।



iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max 

iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में तीन रियर कैमरे हैं। iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में फर्क ये है कि Max की स्क्रीन बड़ी है। iPhone 11 Pro में 5.8 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। iPhone 11 Pro Max में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इन स्मार्टफोन्स में A13 Bionic चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा इसमें दुनिया का सबसे पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने इसमें Super Retina XDR डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। iPhone 11 Pro में Deep Fusion कैमरा फीचर दिया गया है। ये लो लाइट फोटॉग्रफी के लिए है। ये 9 फोटो क्लिक करके एक दूसरे में मर्ज करने का काम करता है। iPhone 11 Pro 60Fps से 4K वीडियो शूट कर सकता है। बता दें कि एप्पल ने अपने iPhone 11 लॉन्च इवेंट के दौरान Apple TV+ और एप्पल वॉच सीरीज 5 भी लॉन्च कर दिया है।

11 iphone


Apple TV+

एप्पल टीवी प्लस लाइनअप में ग्राहकों को ओरिजनल टीवी सीरीज देखने के लिए मिलेंगी। एप्पल टीवी पर पर पहला शो 1 नवंबर से उपलब्ध होगा। ये सेवा की मात्र 4.99 डॉलर में पूरे परिवार के लिए उपलब्ध होगी। ये सेवा 100 देशों में उपलब्ध होगी। भारत में ये सेवा सिर्फ 99 रुपए प्रतिमाह की कीमत पर उपलब्ध होगी।

Image result for apple tv plus


Apple Watch 5 Series

कंपनी ने एप्पल वॉच को लेकर एक स्पेशल वीडियो बनाया है, जिसमें एप्पल 4 सीरीज का लोगों के जीवन पर प्रभाव को दिखाया गया है। एप्पल वॉच में हेल्थ रिसर्च फीचर जोड़ा गया है, जिसकी मदद से एप्पल वॉच आपके आसपास के माहौल में मौजूद शोर को रिकॉग्नाइज कर आपको बताएगी की आप कैसी आवाज सुन रहे हैं। इसके साथ ही इसमें एप्पल हर्ट फीचर जोड़ा गया है। यूजर्स एप्पल रिसर्च एप की मदद से इस रिसर्च से जुड़ सकते हैं। इसमें एलटीपीओ डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस वॉच में 18 घंटे का बैकअप मिलता है। एप्पल वॉच सीरीज 3 मॉडल सिर्फ 199 डॉलर की कीमत पर उपलब्ध होगी। एप्पल वॉच सीरीज 5- जीपीएस मॉडल की कीमत 399 डॉलर होगी, जबकि सेल्यूलर मॉडल की कीमत 499 डॉलर होगी।

Image result for Apple Watch 5 Series launch