महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अर्जुन बने उद्यमी

मुंबई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – अभिनेता अर्जुन कपूर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए फूड क्लाउड डॉट इन नामक एक होम फूड डिलीवरी कंपनी के सह-निवेशक बन गए हैं। अर्जुन ने एक बयान में कहा, “फूड क्लाउड डॉट इन में निवेश करने का मेरा मकसद बड़े सामाजिक उद्देश्य की दिशा में अपना योगदान देने से है –गृहणियों को उनके परिवार की आय में योगदान देने के लिए सशक्त बनाना है।”

फिल्म ‘की एंड का’ के अभिनेता ने हमेशा महिलाओं के लिए समानता का समर्थन किया है, उन्होंने आगे कहा, “यह न केवल बेहतर जीवनशैली के लिए घरेलू आमदनी को बढ़ाता है, बल्कि घर या पड़ोस में महिलाओं के लिए लैंगिक समानता को भी संचालित करता है।”

33 वर्षीय इस अभिनेता ने कहा कि फूड क्लाउड डॉट इन के माध्यम से महिलाएं अपने और परिवार के लिए स्वयं के बहुमूल्य कौशल को आर्थिक लाभ में तब्दील कर सकती हैं। फूड क्लाउड डॉट इन के सीईओ वेदांत कनोई और सह-संस्थापक सांझी राजगढ़िया हैं। इसके माध्यम से घर में स्वच्छता से पकाए गए भोजन को ग्राहकों तक पहुंचाया जाता है।

अर्जुन कपूर जैसे ‘सामाजिक रूप से जागरूक यूथ आइकन’ का इससे जुड़ना कनोई के लिए किसी सपने के सच होने के समान है। उन्होंने कहा, “दिल्ली में हमारे प्रतिभाशाली होम शेफ द्वारा पकाए गए घर के भोजन का आनंद अर्जुन कपूर ने लिया है और नए शहरों में अपने पहल की शुरुआत को बढ़ाने के लिए उनका समर्थन पाकर हम उत्साहित हैं।”