ज्योतिष  : इन 14 चीजों से आपके नसीब में आता है ‘बैडलक’ और इससे आती है निराशा 

 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – कई बार आप काफी मेहनत करते है लेकिन घर में आनंद और शांति नहीं रहती है. मन के मुताबिक जीवन नहीं होता है ।   लेकिन क्या आपको पता है कि आप जो कुछ भी करते हो वह हर एक चीज का आपके जीवन और मन पर प्रभाव पड़ता है ।   हम अपने रोज के जीवन में कई ऐसी चीजें करते है जो जिससे हमारे आसपास नकारात्मक वातावरण तैयार होता है । इसके वजह से हमारा काम नहीं होता है ।  जिसे हम अपना दुर्भाग्य मानते है ।  इसे बचने के लिए घर में खुशनुमा वातावरण का होना आवश्यक है ।

चलिए जानते है आनंदपूर्ण जीवन के लिए आपको क्या करना है और क्या नहीं 
1. बाहर से आने के बाद अपना जूता और चप्पल घर से बाहर ही खोले, उसे बिना खोले घर में है घूमे।
2. घर में गन्दा कपडा जमा करके नहीं रखे।
3. घर में बाथरूम में गंदगी नहीं रखे, इसे साफ सुथरा रखे।
4. घर में पुस्तक, पेन को अस्त व्यस्त नहीं रखे।
5. घर में पूजा नहीं करने और पूजा के स्थान को साफ नहीं  रखने से घर में नकारात्मकता आती है।
6. घर के वातावरण को पवित्र और प्रसन्न नहीं रखने से घर में नकारात्मकता आ जाती है।
7.  घर में एक जगह बैठ कर खाये।
8. मांसाहार और शाकाहारी खाना खाते है तो दोनों के लिए एक ही वर्तन का इस्तेमाल नहीं करे.
9. घर में खाना खाया हुआ वर्तन इधर उधर नहीं रखे।
10. अन्न को हम पूर्णब्रह्म मानते है, उसे बर्बाद नहीं करे ।
11. घर में बड़े बुर्जुग होने चाहिए।
12.  घर के छोटे बच्चों को नहीं मारे।  उन्हें मारने से उनके डर से नकारात्मकता आती है।
13. पानी बर्बाद नहीं करे।
14. घर में प्रसन्न वातावरण के लिए दिन में दो बार भगवान की पूजा करे ।