उस वक़्त  मुझे विधान परिषद् भेजने का आश्वासन दिया गया था : मेधा कुलकर्णी 

पुणे , 13 नवंबर : मुझे विधान परिषद को लेकर वचन दिया गया था । कोथरुड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा विधायक के लिए मैंने सीट खाली की थी।  खाली की उससे ज्यादा इसका आदेश मिला था और मैंने अपना कर्तव्य निभाया।  उस वक़्त मुझे विधान परिषद् में भेजने की बात कही गई थी। यह बयान भाजपा नेता मेधा कुलकर्णी ने दिया है। उन्होंने कहा कि अपनी सक्रियता, पार्टी के प्रति निष्ठा और पार्टी के लिए होने वाले उपयोग का पार्टी निश्चित रूप से विचार करेगी इसका मुझे विश्वास है।  उन्होंने एक इंटरव्यू में यह बात कही है।

उन्होंने कहा कि कोथरुड से चुनाव लड़ने के सिवा और कोई दूसरी ख़ुशी की बात नहीं हो सकती है। क्योंकि वह मेरा मायका है। सभी अपने लोग यहां रहते है। कोथरुड मेरे लिए स्वर्ग है और किसी  महिला के लिए मायका कितना भी प्रिय हो।  यह सभी को मालूम है। उन्होंने कहा कि अगली बार मौका मिला तो मैं निश्चित रूप से कोथरुड से चुनाव लड़ने की इच्छुक हूं।  मैं किसी भी अन्य पार्टी की उम्मीदवारी के लिए प्रयासरत हूं या मुझे टिकट देने के लिए कौन प्रयासरत है।  इस तरह की बातें फैलाई जा रही है।  सच्चाई लोगों तक पहुंचे इसके लिए मैंने एक वीडियो शेयर किया था।  जो कोई भी अफवाह फैला रहा है वह रुक जाए। मैं किसी भी पार्टी के संपर्क में नहीं हूं और किसी से टिकट नहीं मांगा है। भाजपा के जो स्नातक उम्मीदवार घोषित किये गए है उसके लिए हम काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जब उम्मीदवारों का नाम घोषित किया गया तब मैं किसी  संपर्क में नहीं थी। जिन्होंने मुझे से संपर्क करने का प्रयास किया उन्हें आदरपूर्वक  मना किया। पिछले कई सालों से मैं खुद को झोक कर भाजपा के लिए काम कर रही हूं।  मुझे समाज के लिए कुछ करना है।  यह करने के लिए कुछ जिम्मेदारी चाहिए।  आगे मुझे चीन की सीमा पर भी भेजा गया तो चलेगा।

पार्टी से नाराजगी नहीं 

उन्होंने कहा कि मेरा पार्टी से नाराज होने की कोई वजह नहीं है।  भाजपा ने अब तक कई बड़े निर्णय लिए है।  मैं अपना पूरा जीवन इस पार्टी के लिए समर्पित हूं।  किसी की कार्यशैली से मुझे नाराजगी होगी तो तो उसे पार्टी स्तर पर जरूर उठाउंगी।