दिल्ली में 11 राज्यों के ATS प्रमुख, RAW-IB के अधिकारियों की होगी बैठक ; आतंकवाद और तालिबान पर चर्चा 

नई दिल्ली (New Delhi News), 17 सितंबर : RAW-IB | अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान ( Taliban) दवारा कब्जे किये जाने के बाद बिगड़े हालात पर देश की सारी गुप्तचर संस्था और सभी राज्यों की एटीएस (ATS) प्रमुखों की इंटरनल समन्वय बैठक शुक्रवार को राजधानी दिल्ली (Delhi) में बुलाई गई है।  आज सुबह 10 बजे बैठक शुरू होगी।  एटीएस प्रमुख, एसओजी (RAW-IB) और 11 राज्यों की गुप्तचर संस्था के प्रमुख इस बैठक में उपस्थित रहेंगे।  इस बैठक का उद्देश्य एटीएस के साथ गुप्तचर संस्था का अधिक अच्छा समन्वय और आने वाले समय में जल्द से जल्द गुप्तचर जानकरी शेयर करना है।

 

एटीएस के अलावा रॉ आईबी ( RAW-IB), एनआईए (NIA) के अधिकारी और फील्ड ऑपरेशन (field operation) से जुड़े अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्ज़ा करने के बाद तेज़ी से बदलते हालात पर इस बैठक में चर्चा की जाएगी।  इसके साथ ही देश में आतंकवादी कार्रवाई में किस तरह के बदलाव किये जा सकते है। इस पर चर्चा होगी।

दिल्ली पुलिस दवारा 6 आतंकवादी गिरफ्तार

 

दिल्ली और मुंबई सहित और कई भागों में विस्फोट व आतंकवादी हमले (Terrorist attacks) करने वाले पाकिस्तानी समर्थक आतंकवादियों की साजिश का दिल्ली पुलिस ने हाल ही पर्दाफाश किया है।  दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मंगलवार को 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।  इनमे से एक आरोपी सायन का रहने वाला है।  इस आरोपी का नाम जान मोहम्मद अली मोहम्मद शेख  है. इन सभी से पूछताछ चल रही है.

 

 

 

OMG! कमर में बंधा पट्टा ट्रेन के दरवाजे में फंस गया ; हड़बड़ी में हुई महिला की दर्दनाक मौत

Maharashtra | पूर्व शिवसैनिक का झटका ; 7 नगरसेवकों को तोड़ा ; 12 लोगों को  कांग्रेस में जाने से रोकने में सेना को लोहे के  चने चबाने पड़े