पंचायत के पचड़े में पुलिसवालों पर हमला; एक की हालत गंभीर

वाकड़ की वारदात में तीन पुलिसकर्मी घायल
पिंपरी। संवाददाता –जाति पंचायत के दो गुटों में हुए झगड़े को सुलझाने गये पुलिसकर्मियों पर ही हमला किए जाने की वारदात सामने आई है। इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गुरुवार की दोपहर एक बजे के करीब वाकड़ पुलिस थाने के सामने म्हातोबानगर झोपड़पट्टी में यह घटना घटी है।
इस हमले में पुलिस हवलदार प्रमोद भांडवलकर गंभीर रूप से घायल हैं, उनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है। उनके दो साथी हवलदार जगदाले और गंभिरे भी घायल हैं। इस हमले में पुलिस अधिकारी और दूसरे कर्मचारियों के साथ भी धक्कामुक्की की गई है। वाकड़ पुलिस ने इस मामले में साजन सुभाष सुकले (19), सुभाष रामा सुकले  (40), लहू बापू सुकले (23), अनिल अण्णा सुकले (22), शिवाजी बापू सुकले (30) सभी निवासी म्हातोबानगर झोपडपट्टी, वाकड, पुणे को गिरफ्तार किया है।
उपरोक्त गिरफ्तार आरोपियों के साथ ही यशवंत लक्ष्मण सुकले, दिगंबर लक्ष्मण सुकले, तानाजी रामा सुकले, राजाराम रामा सुकले, अर्जुन रामा सुकले, सतीश अर्जुन सुकले, शिला उर्फ बाबू लक्ष्मण सुकले, साखरबाई बापू सुकले, रखमाबाई अर्जुन सुकले, जनाबाई शिवाजी सुकले, बापू गोविंद सुकले, गंधारबाई सुभाष सुकले और उनके अन्य साथियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और दंगा- फसाद मचाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ पुलिस नाईक वीएस कुदल ने शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस से हासिल जानकारी के अनुसार, म्हातोबानगर झोपडपट्टी के सार्वजनिक शौचालय में एक महिला के बारे में अपशब्द लिखा गया था। इससे हुए विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष की ओर से जाति पंचायत बुलाई गई थी। इस दौरान अचानक से विवाद बढ़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई। इसी दौरान पुलिस टीम वहां से गुजर रही थी और तब एक हाथों में घातक हथियार लेकर दूसरे को मारने दौड़ा। यह देखकर पुलिस टीम बीचबचाव के लिए गई मगर तब दोनों पक्ष के लोगों और महिलाओं ने टीम पर लाठी आदि हमला कर दिया जिसमें तीन कर्मचारी घायल हो गए।