आस्ट्रेलियन ओपन : आसान जीत के साथ नडाल दूसरे दौर में

मेलबर्न, 21 जनवरी (आईएएनएस)| : वर्ल्ड नम्बर-1 स्पेन के रफाल नडाल मंगलवार को आसान जीत के साथ यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। नडाल ने दुनिया के 73वें रैंक्ड खिलाड़ी बोलीविया के हुगो डेलिएन को सीधे सेट में 6-2, 6-3, 6-0 से हराया। यह मैच दो घंटे दो मिनट चला।

नडाल के अलावा स्विट्जरलैंड के स्टानसिलास वॉवरिंका, आस्ट्रिया के डोमीनिक थीम, इटली के फेबियो फोगनीनी, स्पेन के फर्नाडो वर्दास्को, क्रोएशिया के मारिन सिलिच और कनाडा के मिलोस राओनिक भी पहले दौर की बाधा पार करने में सफल रहे हैं।

वॉवरिंका ने बोस्निया और हर्जेगोविना के डेमिर जुमहुर को दो घंटे 56 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-7, 6-4, 6-4 से हराया जबकि पांचवें सीड थीम ने पहले दौर के मुकाबले में फ्रांस के एड्रियन मानारीनो को सीधे सेट में 6-3, 7-5, 6-2 से हराया। यह मैच दो घंटे 21 मिनट चला।

इसी तरह 12वें सीड फोगनीनी ने अमेरिका के रिले ओपेल्का को पांच सेट तक चले मुकाबले में 3-6, 6-7, 6-4, 6-3, 7-6 से हराया। यह मैच 3 घंटे 38 मिनट चला।

दूसरी ओर, स्पेन के वर्दास्को ने रूस के यवगेनी डोंस्कोय को 7-5, 6-2, 6-1 से हराया। सिलिच को भी फ्रांस के कोरेंटिन मोउत के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी। सिलिच ने यह मैच 6-3, 6-2, 6-4 से जीता। यह मैच एक घंटे 46 मिनट चला।

32वें सीड कनाडा के राओनिक ने भी आसान जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई। राओनिक ने इटली के लोरेंजो गुइस्टिनो के खिलाफ एक घंटे 27 मिनट में 6-1, 6-2, 6-3 से जीत हासिल की।

भारत में आस्ट्रेलियन ओपन 2020 का सीधा प्रसारण सोनी सिक्स तथा सोनी टेन 3 चैनलों पर होगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव पर होगी।