महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों हेतु औसत 56% मतदान

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – महाराष्ट्र में सोमवार को चौथे चरण के मतदान के साथ ही राज्य में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्रदेश की 48 सीटों पर 867 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। औसत रूप से 56% मतदान हुआ है। अब 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित होंगे। साल 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 30 उम्मीदवार कम थे जबकि साल 2009 की तुलना में इस चुनाव में 48 उम्मीदवार अधिक मैदान में उतरे हैं। प्रदेश में पिछले तीन लोकसभा चुनाव में महिला उम्मीदवारों की संख्या लगातार बढ़ी है। प्रदेश में इस बार चार चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। चार चरणों में चुनाव में उतरे 867 उम्मीदवारों में से पुरुष प्रत्याशी 787 और महिला उम्मीदवार 80 थीं।

जबकि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल 897 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। जिसमें पुरुष उम्मीदवार 827, महिला उम्मीदवार 70 थे। वहीं साल 2009 के लोकसभा चुनाव में 819 उम्मीदवार चुनावी समर में थे। जिसमें पुरुष उम्मीदवार 764 और महिला उम्मीदवार 55 शामिल थे। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 116 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें 13 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। दूसरे चरण में कुल 179 उम्मीदवारों में से 12 महिला उम्मीदवार हैं। तीसरे चरण में कुल 249 उम्मीदवार मैदान में उतरे इनमें से 18 महिला उम्मीदवार हैं। चौथे चरण में कुल 323 उम्मीदवार मैदान में उतरे जिसमें 37 महिला उम्मीदवार हैं।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र से चुनावी समर में उतरे कई चेहरों पर देशभर की नजर है। इनमें नागपुर से भाजपा उम्मीदवार तथा केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, चंद्रपुर से भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहिर, धुलिया सीट से भाजपा उम्मीदवार व रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे, रायगढ़ सीट से शिवसेना उम्मीदवार व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीतेे, पुणे सीट से भाजपा उम्मीदवार व प्रदेश के खाद्य व आपूर्ति मंत्री गिरीश बापट, नांदेड़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक चव्हाण, सोलापुर से कांग्रेस उम्मीदवार सुशीलकुमार शिंदे, अकोला और सोलापुर सीट से वंचित बहुजन आघाड़ी के उम्मीदवार प्रकाश आंबेडकर, उत्तर मुंबई से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर, दक्षिण मुंबई से कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा समेत कई दिग्गज उम्मीदवारों पर सबकी नजरें लगी हुई हैं।