बालाकोट एयरस्ट्राइक : बरसी पर श्रीनगर एयरबेस में वायुसेना प्रमुख ने मिग 21 से भरी उड़ान

श्रीनगर : समाचार ऑनलाइन –  आज बालाकोट एयरस्ट्राइक को पूरा एक साल हो गया है, आज ही के दिन भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर बालाकोट में बने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था। सेना के इस शौर्य को एक साल हो गया है और इसकी पहली एनिवर्सरी पर वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया ने MIG-21 में उड़ान भरी। वायुसेना चीफ ने मिग की सवारी श्रीनगर में की जहां उनके साथ कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन नजीर थे। भदौरिया के MIG-21 के साथ ही दो मिराज-2000 और सुखोई-30 एमकेआई ने भी श्रीनगर एयरबेस से यह उड़ान भरी थी।

चीफ ऑफ एयर स्टाफ, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया से मीडिया ने इस उड़ान का संदेश पूछा तो उन्होंने कहा कि ‘मैसेज बहुत साफ है कि यह यथास्थिति हमेशा नहीं रहने वाली है। अगर सीमापार से किसी हमले की कोशिश की गई तो उसका सीधा जवाब मिलेगा और यह जवाब बेहद मजबूत और करारा होगा। ज्ञात  हो कि 26 फरवरी 2019 को ही भारतीय वायुसेना के मिराज विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट जाकर आतंकवादी गुट जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों को तबाह किया था। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान भी श्रीनगर से अपने मिग-21 विमान में उड़ान भरकर पाकिस्तान वायुसेना के एफ-16 विमान को मार गिराया था।