लगाई रोक…UAE से होकर सऊदी अरब और कुवैत नहीं जा पाएंगे भारतीय

अबू धाबी.ऑनलाइन टीम : कोविड प्रतिबंधों के कारण संयुक्त अरब अमीरात से होकर सऊदी अरब और कुवैत नहीं जा सकेंगे भारतीय। समोवार को इस आशय से संबंधित एडवायजरी जारी की गई है। इसमें साफ कहा गया है कि कोई भी भारतीय बाहर की यात्रा पर निकलने से पहले अपने गंतव्य देश में कोविड संबंधी नए यात्रा दिशा-निर्देशों के बारे में अच्छी तरह जान लें, ताकि मुश्किलों का सामना न करना पड़े। दूतावास ने उन भारतीय नागरिकों को भी सलाह दी है जो पहले से ही संयुक्त अरब अमीरात में हैं और वहां से सऊदी अरब या कुवैत जाने वाले हैं। इन यात्रियों को घर वापस लौटने और बाद में प्रतिबंधों में ढील दिए जाने पर ही यात्रा करने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले सऊदी अरब ने भारत-पाकिस्तान समेत 20 देशों को बड़ा झटका दिया है। सऊदी अरब की सरकार ने मंगलवार को इन देशों से लोगों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया। सऊदी अरब ने कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए यह प्रतिबंध लगाया है। हालांकि इस यात्रा प्रतिबंध में राजनयिकों, सऊदी नागरिकों, डॉक्टरों और उनके परिवार को छूट दी गई है। सऊदी अरब के इस प्रतिबंध से कई भारतीय प्रभावित हो सकते हैं जो सऊदी अरब में काम करते हैं।

अबू धाबी में भारत के दूतावास ने नागरिकों को आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त पैसा और खाने की चीजें साथ रखने का सुझाव भी दिया है।  दूतावास के एक अधिकारी ने  बताया कि दिसंबर 2020 से ही कम से कम 600 भारतीय यूएई में फंसे हुए हैं। वे सऊदी अरब या कुवैत की यात्रा करना चाहते थे, मगर ऐसा नहीं सकेगा।

सऊदी अरब और कुवैत दोनों ने ही भारतीयों समेत विदेशी नागरिकों की यात्रा पर रोक लगा दी है। इससे पहले इन यात्रियों को मिशन ने केरल मुस्लिम कल्चरल सेंटर (केएमसीसी) और अन्य सामाजिक संगठनों की मदद से यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था कराई थी, लेकिन  ऐसी सुविधाएं फिर से उपलब्ध नहीं कराईं जाएंगी। ध्यान रहे कि यह एडवाइजरी तब जारी की गई है जब भारतीय दूतावास को सऊदी अरब और कुवैत जाने वाले कई भारतीयों के यूएई में फंसे होने की जानकारी मिली थी।