Baramati Crime | अजीत पवार के आदेश के बाद पुलिस अलर्ट 

बारामती : Baramati Crime | यहां के उपविभाग के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस (Police) ने कमर कस ली है।  अवैध व्यवसाय करने वालों के खिलाफ अब कड़क कार्रवाई की जाएगी।  यह जानकारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी गणेश इंगले (Ganesh Ingle) ने दी है। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) ने हाल ही में एक कार्यक्रम में अवैध व्यवसाय को खत्म करने के लिए आवश्यक सभी  उपाय करने के निर्देश गणेश इंगले को दिए थे।  इसके बाद अब पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई (Baramati Crime) है।

 

इंगले ने टीम की मदद से अवैध व्यवसाय की तलाश शुरू की है।  शहर परिसर में दो जगहों पर अवैध हातभट्टी व उसमे इस्तेमाल होने वाला रसायन पुलिस के हाथ लगा।  इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है जबकि दो लोग मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।  इस मामले में हनुमंत बबन लाड (Hanumant Baban Lad) (उम्र 43, नि – बांदलवाड़ी, तालुका-बारामती ) और मंगेश बबन लोंढे (Mangesh Baban Londhe) (नि – सुहासनगर आमराई ) के साथ अन्य तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

 

आगे भी ऐसे लोगों के परिवार के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय पुलिस (Police) ने लिया है।  यह जानकारी गणेश इंगले ने दी। बारामती, इंदापुर तालुका में अवैध शराब व्यवसाय करने वाले अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई शुरू हो गई है।  इस तरह का अपराध बार-बार करने वालों के खिलाफ झोपड़पट्टी दादा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद पुलिस ने कार्रवाई का दायरा बढ़ा दिया है।  अवैध शराब व्यवसायी को शराब की सप्लाई करने वाले वाइन शॉप व बार मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई का निर्णय लिया गया है।  दो दिनों में 214 केस दर्ज कर 24 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

 

 

 

Baramati Crime | दर्दनाक ! बारामती पाटस रोड पर भीषण सड़क दुर्घटना ; पति-पत्नी की मौके पर ही मौत 

 

Pune Crime | पुणे के कोंढवा में डॉक्टर दवारा 14 वर्षीय लड़की से पूछने पर 4 वर्ष पहले की वो घटना सामने आई