राममंदिर निर्माण के लिए गणपति बप्पा की शरण में पहुंचे भागवत

पुणे | समाचार ऑनलाइन – केंद और राज्य में अपने अनुषांगिक संगठन की सरकार होने के बावजूद संघ प्रमुख मोहन भागवत गणपति बप्पा से अयोध्या की विवादित ज़मीन पर राममंदिर के निर्माण की प्रार्थना कर रहे हैं. दरअसल, भागवत श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई सार्वजानिक गणपति ट्रस्ट और सुवर्णयुग तरुण मंडल की ओर से ट्रस्ट के 126वें स्थापना पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुणे पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध दगडूसेठ हलवाई गणपति के दर्शन किये और उनसे अयोध्या में राममंदिर के निर्माण की प्रार्थना की. संघ प्रमुख ने कहा कि उनकी काफी दिनों से यहाँ आने की इच्छा थी, उन्हें विश्वास है कि गणपति उनकी मनोकामना पूर्ण करेंगे.

सीबीआई में कलह: छुट्टी पर भेजे गए आलोक वर्मा और राकेश आस्थाना

भागवत मंगलवार सुबह मंदिर पहुंचे और यहां अभिषेक और महाआरती में शामिल हुए. उन्होंने बप्पा से अयोध्या में जल्द राममंदिर के निर्माण के साथ ही सभी के लिए सुख-शांति की कामना की. इस दौरान, ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक गोडसे, हेमंत रासने, महेश सूर्यवंशी, सुनील रासने, डॉक्टर बालासाहेब परांजपे, प्रकाश चव्हाण, संघ के पुणे महानगर संघ संचालक रविंद्र वंजारवाडकर, कार्यवाहक महेश करपे और किशोर आदि उपस्थित थे. ट्रस्ट की तरफ से मोहन भागवत को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. उस मौके पर भागवत ने कहा कि विघ्नहर्ता की उपासना से सभी कष्ट दूर होते हैं. उन्होंने श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे ट्रस्ट का कार्य देखकर ख़ुशी महसूस हो रही है.