Bharat Caller | ट्रू कॉलर को टक्कर देगा भारत कॉलर

पुणेसमाचार : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रीय कॉलर आईडी (Caller ID) ट्रू कॉलर (True Caller) को देने के लिए देसी भारत कॉलर (Bharat Caller) एप हाल ही में लॉन्च हुआ है। हिंदुस्तानी यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए आईआईएम बेंगलुरु (IIM Bangalore) के पूर्व छात्र प्रज्ज्वल सिन्हा (Prajwal Sinha) ने अपने दोस्त कुणाल पसरी (Kunal Pasri) के साथ यह एप (Bharat Caller) तैयार किया है।

 

यह एप कॉल लॉग्स (Call Logs) या कॉन्टेट नंबर (Content Numbers) अपने सर्वर पर सेव नहीं करता है। इसलिए यूजर्स की प्राइवेसी खत्म नहीं होती, ऐसा प्रज्ज्वल ने कहा। यह एप प्ले स्टोर (play store) पर और आईओएस (IOS) पर मुफ्त में उपलब्ध है।

अभी तक 6 हजार यूजर्स ने इसे डाऊनलोड किया है। यह एप ट्रू कॉलर की तुलना में एक कदम आगे है। इसे लोग जरूर पसंद करेंगे, ऐसा विश्वास प्रज्ज्वल ने जताया।

 

 

———————————————————————————————————————————–

 

Pune News | कात्रज टनल के पास मिनी बस में लगी आग; सभी यात्री सुरक्षित

खेड़-शिवापुर : Pune News | कात्रज नए टनल के पास सोमवार शाम एक टेंपो यात्री मिनी बस में अचानक आग लग गई। चालक ने समय पर सावधानी बरतते हुए बस को एक तरफ ले जाकर सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि इस हादसे (Pune News) में पूरा वाहन जल कर राख हो गया।

Pune-Lonavala Local Travel | दो डोज ले चुके लोग भी पुणे-लोनावला सफर का लाभ नहीं ले पा रहे, रेलवे में दैनिक टिकट पर रोक जारी, सिर्फ मासिक पास वाले कर पा रहे यात्रा