Bhavana Gawali | शिवसेना सांसद भावना गवली मुश्किल में ; 5 संस्थाओं पर ईडी की छापेमारी 

यवतमाल (Yavatmal News), 30 अगस्त : शिवसेना की सांसद भावना गवली (Bhavana Gawali) मुश्किलों में फंस गई है. यवतमाल-वाशिम (Yavatmal-washim) की सांसद गवली (Bhavana Gawali) की पांच संस्थाओं पर ईडी (ED) ने छापा मारा है।  मुंबई (Mumbai) से वाशिम पहुंचे ईडी के अधिकारियों ने गवली की संस्थाओं पर छापा मारा है।  इस मामले में गवली ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।  उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई पूरी होने के बाद वह बोलेगी . गवली की संस्थाओं पर छापा पड़ने से शिवसेना-भाजपा (Shiv Sena-BJP) में ठन गई है।

 

भाजपा नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने वाशिम-यवतमाल सीट से सांसद भावना गवली पर 22 वर्षों के कार्यकाल में करीब 100 करोड़ की प्रॉपर्टी बनाने का आरोप लगाया था।  खुद के पास सबूत होने का दावा किया था।  20 अगस्त को वाशिम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किरीट सोमैया ने कहा था कि उन्होंने ईडी, सीबीआई, सहकारिता मंत्री, इनकम टैक्स सहित अन्य जगहों में इसे लेकर शिकायत की है।  इसके बाद आज मुंबई में ईडी के अधिकारी रिसोड तालुका में छापा मारा।  कुछ लोग देवगांव के बालाजी आर्टिकल पहुंचे।  कुछ अधिकारी रिसोड शहर के द रिसोड अर्बन को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड (Urban Co-Operative Credit Society Ltd.) में दाखिल हुए. अधिकारियों शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों से पूछताछ शुरू की है।

ईडी को पूरा सहयोग, उसके बाद मीडिया से बात करेंगे – भावना गवली

इस मामले में जब भावना गवली (Bhavana Gawali) से संपर्क किया गया तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया।  ईडी के अधिकारियों की जांच की उन्होंने पुष्टि की। उन्होंने कहा कि ईडी (ED) के अधिकारियों को पूरा सहयोग करेंगे। जरुरत पड़ने पर डॉक्युमेंट्स भी दिए जाएंगे। उनकी कार्रवाई पूरी होने के बाद बात करूंगी।

शिवसेना-भाजपा में ठनी

किरीट सोमैया ने कहा है कि शिवसेना की सांसद भावना गवली द्वारा संस्थाओं के जरिये लूटपाट चल रही है।  शिवसेना नेताओं की माफियागिरी चल रही है।  इस पर शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंदे (Manisha Kayande) ने केंद्र सरकार (Central Government) पर निशाना साधा है।  उन्होंने कहा कि इससे पहले भाजपा सत्ताधारी दल द्वारा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाया था.

अब खुद सत्ता में रहते जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।  ईडी का नोटिस कई लोगों को आता है, छापे मारे जाते है, फिर क्या होता है ?

 

 

 

Maharashtra Night Curfew | राज्य में फिर से नाईट कर्फ्यू लगने की संभावना

Ajit Pawar | कोरोना बढ़ा तो इसके लिए कौन जिम्मेदार ? जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर अजीत पवार ने केंद्र से किया सवाल (वीडियो)